ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
01 Dec 2025 07:55 AM (IST)
आज संसद में केंदिरीय मंत्री निर्मला सीतारमण दो बिल केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पेश करेंगी।
Winter Session of the Parliament | List of Business in the Lok Sabha | The Central Excise (Amendment) Bill, 2025- Nirmala Sitharaman to move for leave to introduce a Bill further to amend the Central Excise Act, 1944.
The Health Security se National Security Cess Bill, 2025-… pic.twitter.com/7HeHrc71lk— ANI (@ANI) December 1, 2025
01 Dec 2025 06:59 AM (IST)
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "अगर लोकतंत्र ही नहीं है तो संसद का क्या मतलब? चुनाव आयोग को सीमाओं से मुक्त कर दिया गया है... पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी... वो 46 लाख लोग कौन थे जिन्हें मतदाता सूची से हटा दिया गया?..."
01 Dec 2025 06:26 AM (IST)
चक्रवात दितवाह कभी भी भारत में दस्तक दे सकता है। तमिलनाडु- आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण के और भी राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है। राहत व बचाव अभियान के लिए एनडीएआरफ की कई टीमें तैनात की गई है।
01 Dec 2025 06:25 AM (IST)
संसद सत्र शुरू होने से ठीक पहले इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर की बैठक भी होगी जिसमें सत्र को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी।
01 Dec 2025 06:24 AM (IST)
संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन के सत्र में 15 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन विपक्ष एसआईआर का मुद्दा उठाने की तैयारी में है। कई विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश किए जाएंगे।
Breaking News Live Update: संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन के सत्र में 15 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन विपक्ष एसआईआर का मुद्दा उठाने की तैयारी में है। कई विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश किए जाएंगे। सत्र के पहले दिन हंगामे के आसार हैं. संसद शुरू होने से ठीक पहले इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक भी होगी।