बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
बेंगलुरु: होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन बेंगलुरु पर तब भीड़ लग गई, जब एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना सोमवारी रात की बताई जा रही है। जिसमें एक युवक ने आत्महत्या करने के लिए पर्टी पर छलांग लगा दिया। हालांकि इस घटना में उसे सिर मामूली चोट आई है। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है।
बेंगलुरु के होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर लगभग रात 9 बजे एक व्यक्ति अचानक पटरियों से कूद कर ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि इसे बाद भी उसकी जान बच गई। इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वो व्यक्ति डिप्रेशन से ग्रसित था। अपने व्यक्तिगत जीवन से परेशान होकर वो आत्महत्या करना चाहता था। लेकिन उसकी जान बच गई। इस घटना की वजह से केएसआर बेंगलुरु, मगदी रोड, होसाहल्ली, विजयनगर, अट्टीगुप्पे और दीपांजलि नगर मेट्रो स्टेशन लगभग 30 मिनट तक बंद थी। जिसकी वजह से यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस घटना की जानकारी देते हुए एक और अधिकारी ने बताया कि किसी ने उस व्यक्ति को ट्रेन की ओर भागते हुए देखा और प्लेटफॉर्म पर इमरजेंसी ट्रिप सिस्टम बटन दबा दिया। जिससे ट्रेन तुरंत रुक गई। चूंकि वह व्यक्ति ट्रैक के बीच में गिर गया था, इसलिए वह बच गया। ट्रेन के रुकते ही वह खुद ही ट्रेन के एक तरफ से रेंगकर निकल गया। उस दौरान वो होश में था। व्यक्ति के सिर में मामूली चोट आई है और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पर्पल लाइन के दो छोरों पर शॉर्ट लूप सेवाएं चलाई गईं। एक तरफ चलघट्टा और मैसूर रोड के बीच और दूसरी तरफ केम्पेगौड़ा स्टेशन और व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) के बीच मेट्रो सेवा दी गई। जिसके बाद पर्पल लाइन पर ट्रेन सेवाएं रात 9.30 बजे से सामान्य हो गईं। हालांकि अधिकारी का कहना है कि उस बटन किसी आम आदमी ने दबाया था या सुरक्षाकर्मी या मेट्रो स्टाफ ने दबाया इसका पता नहीं चल पाया है। पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ।