प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली: 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11 वीं बार लाल किला किला की प्राचीर से देश को संबोधित किया। ऐसा करने वाले वो दूसरे प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी के पहले ये रिकॉर्ड इंदिरा गांधी के नाम दर्ज है। आइये जानते हैं पीएम मोदी का पिछले 10 संबोधन से उनका ये 11 वां भाषण कितना अलग है।
आम तौर पर ये देखा जाता है कि प्रधानमंत्री के संबोधन में सरकार की उपलब्धियां और पिछली सरकार के खामियाें पर संबोधन होता था। लेकिन अबकी बार उनके संकबोधन में कई नई चीजें दिखी हैं। आइये डालते हैं एक नजर-
1. भ्रष्टाचार पर बोले: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई ईमानदारी के साथ जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने भ्रष्टाचारियों के कथित महिमामंडन के चलन पर चिंता जाहिर की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा हर देशवासी भ्रष्टाचार के दीमक से परेशान रहा है, इसलिए हमने व्यापक रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है लेकिन उनकी प्रतिष्ठा राष्ट्र से बड़ी नहीं हो सकती।
2. शिक्षा प्रणाली: पीएम मोदी ने कहा, हम भारत में ऐसी शिक्षा प्रणाली तैयार करना चाहते हैं कि युवाओं को पढ़ने के लिए विदेश जाने की जरूरत ही न पड़े। वास्तव में हम चाहेंगे कि अधिक संख्या में विदेशी छात्र यहां आएं और पढ़ाई करें। उन्होंने ये भी कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृभाषा पर जोर दिया गया है।
3. बांग्लादेश की हालात का जिक्र: पीएम मोदी ने संबाेधन में बांग्लादेश की हालात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जल्द सामान्य होंगे और वहां हिंदू तथा दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही बांग्लादेश की विकास यात्रा को लेकर शुभेच्छा रहेगी। पीएम ने कहा बांग्लादेश में जो कुछ हुआ उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते हमें चिंता होना स्वाभाविक है। मैं आशा करता हूं कि वहां हालात जल्द सामान्य होंगे।
4. G-20 की सफलता: जी-20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि भारत में बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की ताकत है। मोदी ने कहा कि साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हो, वह हिंदुस्तान की धरती पर हो। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं।
5. बैंको की तारीफ: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बैंकिंग क्षेत्र की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्रों में खूब रिफॉर्म हुआ है। आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया। जब बैंकिंग मजबूत होती है तो देश की अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है। साथ ही जिस
6. सभी राजनीतिक दलों से अपील: पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की। संविधान को लेकर निगेटिविटी
7. संविधान के 75 साल: पीएम मोदी ने कहा, देश में इतना महान संविधान होने के बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचार का महिमामंडन कर रहे हैं और खुलेआम भ्रष्टाचार की जय-जयकार कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान के नाम दुष्प्रचार न करें और देश में नकारात्मकता न फलाएं। समाज में बीज बोने का जो प्रयास हो रहा है। यह स्वस्थ समाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती तथा चिंता का विषय बन गया है।
8. 2036 में ओलंपिक: PM मोदी ने आज कहा कि, हमारे साथ तिरंगे के नीचे वो नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलिंपिक की दुनिया में एक नया परचम लहराया है। हम देशवसियों की तरफ से उन्हें खुब बधाई देता हूं। जी 20 का आयोजन कर हमने दिखाया कि भारत बड़े से बड़े आयोजन बी कर सकता है। भारत चाहता है कि 2036 का ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए हम अभी से तैयारी कर रहे हैं।
7. 40 करोड़ Vs 140 कराेड़: पीएम मोदी ने कहा जब 40 करोड़ देशवासी गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश को आजाद कर सकते हैं तो आज 140 करोड़ परिवारजन इसी भाव से समृद्ध भारत भी बना सकते हैं। आज तो हम 140 करोड़ हैं। अत: हर चुनौती को पार करते हुए हम समृद्ध भारत बना सकते हैं।
8. समृद्ध भारत और विकसित भारत: PM मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 यह सिर्फ भाषण के शब्द नहीं है, इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है। कई लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि करोड़ों नागरिकों ने इस पर अनगिनत सुझाव दिए हैं। हर देशवासी का सपना संकल्प उसमें दिख रहा है।
9. राज्यों से अपील: पीएम मोदी ने सभी राज्यों को लेकर अपील की। उन्होंने कहा राज्या में किसी भी पार्टी की सरकार हो। वे अपने राज्य में ऐसा माहौल बनाए कि कंपनियां निवेश करें। ध्यान रखना चाहिए कि कंपनियां राज्य से निगेटिव छवि लेकर न जाएं। क्योंकि कंपनियाें के लगने से राज्य को ही फायदा होगा।
10 . तीन गुना काम करने का संकल्प: पीएम मोदी ने लाल किला की प्राचीर से कहा कि देश की जनता ने मुझे तीसरी बार चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को आश्वासन देता हूं कि मैं पिछले दो बार की सरकार से ज्यादा तीसरी बार काम करने संकल्प करता हूं।
11. 24×7 – 2047: पीएम मोदी ने कहा, मैं विकसित भारत के लक्ष्य को 2047 तक प्राप्त करने के उद्देश्य से चौबीसों घंटे काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।