जयपुर हादसा (फोटो- सोशल मीडिया)
जयपुरः जयपुर-अजमेर हाइवे पर शुक्रवार को तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एलपीजी गैस से भरा टैंकर हुआ टक्कर से ब्लास्ट कर गया, जिससे आसपास का 200 मीटर ऐरिया आग के गोले में तब्दील हो गया। वहीं हाइवे के किनारे खड़ी 40 वाहन आग की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से करीब 35 लोग 50 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं। इसके अलावा 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल व पेट्रोल पंप के पास एलपीजी गैस से भरे को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। टैंकर में एक बड़ा होल गया, जिससे तेजी से गैस निकलने के साथ ही आग लग गई। हादसे के वक्त कई गाड़ियां ऐसी मौके पर थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | 4 dead and several injured in a major accident and fire incident in the Bhankrota area. A fire broke out due to the collision of many vehicles one after the other. Efforts are being made to douse the fire. pic.twitter.com/3WHwok5u8W — ANI (@ANI) December 20, 2024
सूचना के बाद मौके पर कई फायर वैन और बड़ी संख्या में पुलिस बल एंबुलेस के साथ पहुंचा। फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है। वहीं पुलिस टीम की मदद सभी घायलों को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है। जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभवना जताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टरों को उचित दिशा निर्देश दिया है। इसके हादसे पर दुख प्रकट किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
#WATCH भांकरोटा आग दुर्घटना | जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाला शर्मा ने कहा, “मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं… सरकार इस घटना के संबंध में जो बल पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे… जो इस घटना… pic.twitter.com/xrusiRmy0Z — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। यहां पर डोटासरा ने जयपुर अग्निकांड के घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही डॉक्टरों से पीड़ितों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
#WATCH | Rajasthan Congress president Govind Singh Dotasra says, “…This pains us. When we met the injured, we came to know how passengers asleep in a sleeper bus were engulfed in fire before they could even wake up. We pray to God to heal the injured who have been brought here… https://t.co/7dIFiFIkVa pic.twitter.com/jAMxHoh2LN — ANI (@ANI) December 20, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए गैस टैंकर विस्फोट हादसे पर चिंता जताई है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बातचीत की और हालात का जायजा लिया। शाह ने मौके पर राहत और बचाव कार्यों को लेकर भी जानकारी ली।