सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Telangana Car Accident: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला इलाके में बधुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में ICFAI बिजनेस स्कूल के चार छात्रों की मौत हो गई। हादसे में एक छात्रा घायल है। इसकी हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ में घुस गई। पुलिस ने बताया का हादसा रात करीब 1:30 बजे मोकीला थाना क्षेत्र में हुआ। सभी छात्र दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। स्पीड ज्यादा तेज होने के कारण ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों और घायल की पहचान कर ली गई है। मृतकों के नाम कारगयाला सुमित (20), निखिल (20), देवाला सूर्या तेजा (20) और बलमूरी रोहित (18) हैं। घायल छात्रा का नाम सुंकारी नक्षत्रा है। पुलिस ने बताया कि घायल छात्रा को तुंरत अस्पताल भेज दिया गया जिसका इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा ओवरस्पीडिंग की वजह से हुआ, जब छात्र चेवेल्ला से हैदराबाद की तरफ जा रहे थे। मोकिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने हादसे के पीछे के वजहों को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। मिर्जागुड़ा गेट के पास मोड़ पर चालक ने कंट्रोल खो दिया और कार डिवाइडर से टकराते हुए सीधे डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के बाद से ही कॉलेज कैंपस और छात्रों के परिवारों में मातम छाया हुआ है।
बता दें कि यह घटना तब हुआ जब ग्रुप एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक, एक्सीडेंट की वजह ओवरस्पीडिंग थी। एक अधिकारी ने PTI न्यूज़ एजेंसी को बताया कि गाड़ी में 18 से 21 साल के पांच स्टूडेंट थे जो तेज स्पीड से जा रहे थे। ड्राइवर का गाड़ी से कंट्रोल खो गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चार की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कौन हैं IPAC के प्रमुख प्रतीक जैन? जिनके घर पहुंची ED तो ममता दीदी ने काटा बवाल, PK से भी है कनेक्शन
मोकिला इंस्पेक्टर वीरा बाबू ने बताया कि सुमित, निखिल, रोहित और सूर्या की मौत हो गई। नक्षत्र को चोटें आईं। रोहित को छोड़कर, मरने वाले ICFAI बिज़नेस स्कूल (IBS) में BBA के स्टूडेंट थे। सुमित गाड़ी चला रहा था, और उसका बर्थडे था। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार दो हिस्सों में बंट गई, और एक छात्रा एक्सीडेंट में बच गई और उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। स्टूडेंट्स के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए चेवेल्ला गवर्नमेंट हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इसके अलावा, मोकिला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।