उत्तराखंड बस हादसे में 23 यात्रियों की मौत
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में इस सड़क हादसे से लोगो के बिच दहसत का महौल बना हुआ है। सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में बस दुर्घनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस बस हादसे में लगभग 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि 16 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इस सूचना के दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने एएनआई को बताया कि अल्मोडा बस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसमें 45 से ज्यादा लोग सवार थे।
ये भी पढें: उत्तराखंड मे बड़ा बस हादसा 7 लोगों की मौत, सीएम धामी ने तत्काल रेस्क्यू करने का दिया निर्देश
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के ARTO प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिया है। दरअसल अल्मोड़ा बस हादसे में मृतकों के परिजनों को सीएम ने 4-4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये सहायता राशि देने का किया ऐलानइसके साथ ही कुमाऊं मंडल के कमिश्नर को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने को भी कहा है।
#UPDATE | Police headquarters spokesperson IG Nilesh Anand Bharne tells ANI that 23 people have died in the Almora bus accident. He said that more than 45 people were travelling in the bus that met with the accident. https://t.co/CoPfZPdlBg
— ANI (@ANI) November 4, 2024
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों ने इलाज के समय रामनगर अस्पताल में दम तोड़ दिया है, और 16 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप घायल हो गए है। जो मौत और जिदंगी की जंग लड़ रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ओर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई है। दर्घटना के वजहों की जांच होगी। इस जांच के तुरंत बाद हादसे के असल कारणों का पता चल जाएगा। पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है, सभी घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
ये भी पढें: “भारत में आप जहाँ भी जाएँगे,आपको ‘सूर्य’ को समर्पित मिलेंगे मंदिर, मंत्री जोशी ने आईएसए सभा में कही बात