गर्मियों में बढ़ता है पेट फूलने का खतरा (सौ.सोशल मीडिया)
Bloating : गर्मी के मौसम की शुरूआत हो गई है जहां पर मार्च के महीने में ही कई जगहों पर तापमान गर्म हो गया है। गर्मियों के मौसम में अक्सर खानपान का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि डाइजेशन सही हो सकें। इधर कई बार तेल-मसाले का गरिष्ठ खाना जब हम खा लेते है तो इसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है। यानि गर्मियों में अक्सर पेट फूलने या गैस बनने की शिकायत हो जाती है। अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान है तो आपको आज हम ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी देंगे जो गर्मियों में राहत देते है।
गर्मियों में खानपान को लेकर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या हो सकती है. इसी में से एक कारण यह भी है कि इन दिनों में रक्त वाहिकाएं और केशिकाएं फूल जाती हैं. इनमें लिक्विड भर जाता है और ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है। इसके लिए खाने पर ध्यान देना चाहिए।
गर्मियों के मौसम में पेट के साथ कई प्रकार की बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है जो हमारे डाइजेशन को नुकसान पहुंचाती है।
1.गैस्ट्रिक और एसिडिटी
2. इरीटेबल बॉवेल सिंड्रोम
3. लैक्टोज इन्टॉलेरेंस
4. सीलिएक डिजीज
5. फूड इन्टॉलेरेंस
6. कब्ज
7. पेट में बैक्टीरियल इनफेक्शन
जानिए ब्लोटिंग के लिए देसी नुस्खे (सौ.सोशल मीडिया)
अगर आप ब्लोटिंग की समस्या से जूझ रहे है तो इन प्रकार के देसी नुस्खें का इस्तेमाल कर सकते है चलिए जानते हैं इनके बारे में…
पुदीना चाय
यहां पर गर्मियों में पुदीने की भरमार ज्यादा देखने के लिए मिलती है पुदीने को पेट के लिए अच्छा बताया गया है। इसके लिए ही आप पेट की समस्या से बचने के लिए पुदीने की चाय बनाकर पी सकते हैं। जो आपके पेट के दर्द को दूर करती है।
हल्दी वाला दूध
ब्लोटिंग की समस्या सबसे आम समस्याओं में से एक है जहां पर आप हल्दी वाला दूध भी नियमित तौर पर ले सकते है। यहां पर पेट से जुड़ी समस्या से जूझने के दौरान हल्दी वाले दूध का सेवन करते है तो यह पेट की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
नींबू पानी
पेट के लिए नींबू को भी कारगर माना गया है यहां पर पेट की इस समस्या के लिए आप नींबू पानी का सेवन कर सकते है। यहां पर गर्मियों में ज्यादा हेवी फूड्स लेने से गैस, सीने में जलन, खट्टी डकार और पेट दर्द जैसी शिकायतें हो सकती हैं इसके लिए इस नुस्खे का सेवन करें।
पोटैशियम डाइट
गर्मियों के मौसम में आप पौटेशियम डाइट ले सकते है यह पेट की समस्याओं के लिए बेहद खास है। यहां पर अपनी खानपान में ड्राई फ्रूट्स, फलियां, पालक और केला शामिल करें यह आपके पेट के दर्द को सही करेंगे।