बर्ड फ्लू से शख्स की मौत। प्रतीकात्मक फोटो, एआई।
Bird Flu: पहली बार बर्ड फ्लू से इंसान की मौत हुई है। इस मौत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को थोड़ी चिंता में भी डाल दिया है। मामला अमेरिका के वॉशिंगटन का है। यहां एक व्यक्ति की बर्ड फ्लू से मौत हो गई। हालांकि, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इससे लोगों को बहुत अधिक खतरा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में बताया है कि मरने वाला व्यक्ति बुजुर्ग था। उसे पहले से स्वास्थ्य संबंधी कई और समस्याएं थीं।
बर्ड फ्लू के H5N5 स्ट्रेन से इन्फेक्टेड होने की वजह से उसका इलाज चल रहा था। विभाग ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि वायरस के इस प्रकार से संक्रमित होने वाला पहला इंसान था। अधिकारियों ने बताया कि सिएटल से 125 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ग्रेज हार्बर काउंटी में रहने वाले इस व्यक्ति के घर के पीछे पालतू मुर्गियों का झुंड रहता था, जो जंगली पक्षियों के संपर्क में आया था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोगों के लिए खतरा कम है। जांच में किसी और व्यक्ति को एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित नहीं पाया गया है। वे इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी लोगों पर नजर रखेंगे। अब तक इस वायरस से किसी और के संक्रमित होने का सबूत नहीं है। इस महीने की शुरुआत में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन (CDCP) ने बयान जारी कर कहा था कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे पता चले कि इस मामले के कारण पब्लिक हेल्थ के लिए खतरा बढ़ गया है। H5N5 को मनुष्यों के लिए H5N1 से अधिक बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा।
बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है। इसका इंसानों में संक्रमण दुर्लभ है। कुछ सालों में ये वायरस न सिर्फ इंसानों को संक्रमित कर रहा, बल्कि इसके कारण अब मौत के मामले भी सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: AI टूल से सिर्फ 26 मिनट में चलेगा बर्ड फ्लू संक्रमण का पता, जाने कैसे
बर्ड फ्लू के लक्षणों में बुखार-खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द शामिल हैं। इसके अलावा लक्षणों में आंखों में लालिमा और जलन, थकान और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। कुछ मामलों में दस्त, पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण भी होते हैं। निमोनिया या मस्तिष्क की सूजन जैसी जटिलताएं हो सकती हैं।