DRDO बनाएगा हर्बल दवाईयां (सौ.सोशल मीडिया)
Health News: दुनियाभर में फैल रही कई बीमारियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग कई इलाज लेकर आते है। यहां पर स्किन से जुड़ी बीमारियों में एक्जिमा, ल्यूकोडर्मा देखने के लिए मिलता है इन दोनों बीमारियों को देखते हुए हाल ही में DRDO ने बड़ी तैयारियां कर ली है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, हर्बल दवाईयों के प्रयोग से इन बीमारियों का इलाज आसान हो जाएगा।
यहां पर बताया जाता है कि, DRDO द्वारा स्किन की इन दो बीमारियों का इलाज संभंव हो जाता है लेकिन इसके अलावा इसका अन्य निदान भी है। यहां पर DRDO ने डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की टेस्ट किट भी बनाई है, इन टेस्ट किट की मदद से इन बीमारियों की पहचान करना और भी आसान हो जाएगा। बरहाल, DRDO की इन हर्बल मेडिसिन से एक्जिमा और ल्यूकोडर्मा जैसी दिक्कतों का इलाज हो जाएगा।
बताया जाता है कि, त्वचा की बीमारियों में एक्जिमा और ल्यूकोडर्मा के मामले मिलते है इसमें दोनों बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक दवाईयों से किया जा रहा है। ल्यूकोडर्मा को सफेद दाग के नाम से जानते है इस बीमारी में बॉडी के अलग-अलग हिस्सों पर सफेद चकत्ते होने लगते हैं. अगर समय रहते इसका इलाज करवाया जाए, इस तो प्रॉब्लम को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके अलावा एक्जिमा की बीमारी में त्वचा में संक्रमण का खतरा देखने के लिए मिलता है इसमें हाथ, गर्दन और चेहरे पर खुजली और लाल चकते बन जाते है।
सफेद दाग की समस्या कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण रंग उत्पादन करने वाली कोशिकाएं मर जाती हैं. त्वचा के ज्यादा देर तक धूप में आने, तनाव या केमिकल्स के संपर्क में आने से भी यह दिक्कत हो सकती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
आपको बताते चलें कि, यहां पर एक्जिमा, स्किन की कई बीमारियों में से एक है इसके फैलने के कई कारण होते है। इसमें साबुन, डिटर्जेंट, मेकअप प्रोडक्ट्स और पर्यावरण प्रदूषण भी कारण है तो वहीं पर दूध और इसके प्रॉडक्ट भी एक्जिमा बीमारी का कारण बनता है। एग्जिमा से पीड़ित ज्यादातर लोगों में अन्य प्रकार के भी स्किन इन्फेक्शन का खतरा होता है इसके लिए डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है।