सौंफ के फायदे जानिए (सौ.सोशल मीडिया)
Fennel seeds Benefits: भागदौड़ भरी जिंदगी ने लोगों को अस्त-व्यस्त कर दिया है इसकी वजह से खानपान से लेकर पूरी दैनिक लाइफस्टाइल बिगड़ गई है। इन समस्या का असर हमारी सेहत पर सीधे तौर पर पड़ता है पेट दर्द से लेकर अपच की समस्या हो जाती है। इसलिए ही भारतीय रसोई में शान बढ़ाती चीज यानि सौंफ के बारे में जानते है। खाने के बाद सौंफ को माउथ प्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। सौंफ के तो क्या ही गुण है ठंडी तासीर और सुगंधित स्वाद वाली सौंफ पाचन से लेकर स्किन की समस्याओं के लिए भी कारगर है।
आपको बताते चलें कि, सौंफ का सेवन करने से पेट की कई तरह की समस्याओं से निजात मिल जाती है। दरअसल सौंफ गैस, अपच और पेट की ऐंठन को दूर करने में सहायक होती है. इसमें मौजूद आवश्यक तेल गैस्ट्रिक एंजाइम्स के स्राव को बढ़ावा देते हैं, जिससे भोजन सही तरीके से पचता है। इसके अलावा आप एसिडिटी की समस्या से जूझ रहे हैं तो, सौंफ का सेवन कर लें इससे पेट को ठंडक मिलती है और एसिड लेवल कम होता है। डाइजेस्टिव सिस्टम यानी पाचन तंत्र को अग्नि कहा जाता है. माना जाता है कि अगर अग्नि मजबूत और संतुलित होती है, तो पाचन बेहतर रहता है। प्राचीन चिकित्सा पद्धति के मुताबिक हर बीमारी की जड़ में पेट संबंधी व्याधि होती है। पेट के अलावा सर्दी- जुकाम की समस्या के लिए भी सौंफ का सेवन सेहत के लिए अच्छा है।
आपको बताते चलें कि, सौंफ में शामिल एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के रोगों के लिए फायदेमंद है। वहीं पर स्ट्रेस लेवल को कम करनें का काम सौंफ करती है। इसके सेवन से सुगंध मानसिक शांति प्राप्त होती है। अगर आप कम नींद या अनिद्रा की समस्या से परेशान है तो डाइट के तौर पर सौंफ की चाय का सेवन करना चाहिए। डाइजेस्टिव सिस्टम यानी पाचन तंत्र को अग्नि कहा जाता है. माना जाता है कि अगर अग्नि मजबूत और संतुलित होती है, तो पाचन बेहतर रहता है. प्राचीन चिकित्सा पद्धति के मुताबिक हर बीमारी की जड़ में पेट संबंधी व्याधि होती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
सौंफ का सेवन करने के कई तरीके है इसमें मसाले से लेकर मिठाई तक में इसे शामिल किया गया है। खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर सौंफ का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा मसाले से लेकर मिठाई तक में इसे शामिल किया गया है।