फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
सूरत : गुजरात के सूरत शहर के शिवशक्ति कपड़ा बाजार में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भीषण आग लग गई है। यह आग इतनी ज्यादा फैली है कि इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और आसपास की 800 दुकानें बंद कर दी गई हैं। इस हादसे के बाद पूरा क्षेत्र दहशत में है। फिलहाल मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगी हुई हैं और अधिकारी इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस हादसे का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है, जिसमें आग की भीषणता साफ तौर पर देखी जा सकती है। दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं और पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है।
पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर न रहे और आग के प्रभाव से बच सके। आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस की बड़ी टीम यहां तैनात की गई है, ताकि किसी तरह का और नुकसान न हो।
शिवशक्ति कपड़ा बाजार में करीब 800 दुकानें हैं और इन सभी को बंद कर दिया गया है। इस आग के कारण काफी नुकसान हुआ है, हालांकि फिलहाल नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारी, DCP भागीरथ गढ़वी ने बताया कि सभी बचाव टीमें मौके पर हैं और दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस भी तैनात है।
#WATCH | Gujarat: Operation continues to douse the fire which broke out at a Textile store in Surat, earlier today. pic.twitter.com/4ezYJEiCoR — ANI (@ANI) February 26, 2025
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इससे पहले, मंगलवार को भी इसी इमारत के बेसमेंट में आग लगने की खबर आई थी। उस समय आग की चपेट में आने से एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया था। लेकिन अब यह दूसरी बार आग लगने से स्थिति और गंभीर हो गई है।