PM मोदी ने किए ज्योतिर्लिंग के दर्शन, फोटो- सोशल मीडिया
PM Modi Somnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के गिर सोमनाथ पहुंचे, जहाँ उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और 1000 सेकंड तक ‘ओंकार’ मंत्र का जाप किया। यह यात्रा 1026 ईस्वी में मंदिर पर हुए पहले हमले की 1000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के दौरान हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने 1000 सेकंड तक ओंकार मंत्र का जाप किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर ‘ॐ’ के महत्व को बताते हुए लिखा कि यह वेदों, शास्त्रों और उपनिषदों का सार है तथा योग और साधना का आधार है। मंदिर परिसर में इस पर्व के तहत 72 घंटे तक लगातार ‘ओम’ का जाप किया जा रहा है, जिसमें देश भर से आए सैकड़ों संत हिस्सा ले रहे हैं।
मंदिर दर्शन से पहले पीएम मोदी ने सर्किट हाउस में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मंदिर परिसर के बुनियादी ढांचे (Infrastructure) को और बेहतर बनाने और तीर्थयात्रियों के अनुभव को और अधिक स्मरणीय बनाने से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ने इसे अपनी सभ्यतागत वीरता का गौरवशाली प्रतीक बताया और भव्य स्वागत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।
ॐ हमारे वेदों का, शास्त्रों का, पुराणों का, उपनिषदों और वेदांत का सार है। ॐ ही ध्यान का मूल है, और योग का आधार है। ॐ ही साधना में साध्य है। ॐ ही शब्द ब्रह्म का स्वरूप है। ॐ से ही हमारे मंत्र प्रारंभ एवं पूर्ण होते हैं। आज सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में 1000 सेकंड्स तक ओंकार… pic.twitter.com/GqHxt8sn9y — Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2026
शनिवार देर शाम अरब सागर के तट पर एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। करीब 3,000 ड्रोन्स की मदद से आसमान में त्रिशूल, ओम, भगवान शिव का तांडव, वीर हमीरजी, अहिल्याबाई होल्कर और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी भव्य आकृतियां बनाई गईं। 15 मिनट तक चले इस शो में सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमण के दृश्यों को भी दर्शाया गया। इसे 40 प्रशिक्षित ऑपरेटरों ने संचालित किया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंदिर प्रांगण से देखा।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर GST ऑफिस में 10 घंटे तक आग का तांडव, 12 दमकलों ने पाया काबू, सरकारी फाइलें जलकर राख
प्रधानमंत्री का सोमनाथ दौरा रविवार (11 जनवरी) को भी जारी रहेगा। सुबह करीब 9:45 बजे वे शौर्य यात्रा में शामिल होंगे, जिसमें 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकाला जाएगा। इसके पश्चात वे पुनः मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और करीब 11 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे।