अहमदाबाद में एक परिवार को पांच लोगों ने की आत्महत्या (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ahmedabad Mass Suicide: गुजरात के अहमदाबाद से दिल्ली के बुराडी और हरियाणा के पंचकूला जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रविवार को एक ही परिवार के पाँच सदस्यों ने ज़हर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी, उनकी दो बेटियाँ और एक बेटा शामिल हैं।
इस भयावह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सामूहिक आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस में इस मामले में संभावित एंगल्स को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है।
अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ने बताया कि बावला स्थित एक किराए के मकान में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों ने ज़हरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। सभी मूल रूप से ढोलका के रहने वाले थे। मृतकों में विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), उनकी दो बेटियाँ (11 और 05) और एक बेटा (08) शामिल हैं।
मौका-ए-वारदात पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घर की तलाशी ले रही है और साक्ष्य जुटा रही है। साथ ही, आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह परिवार मूल रूप से कहाँ का रहने वाला था।
इससे पहले भी 8 जून 2025 को इससे पहले गुजरात के मेहसाणा जिले में एक दंपत्ति ने आर्थिक तंगी के चलते अपने 9 साल के बेटे के साथ कडी कस्बे के पास नर्मदा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतकों में 38 वर्षीय धर्मेश पांचाल, उनकी 36 वर्षीय पत्नी उर्मिला और 9 साल का बेटा प्रकाश शामिल थे। पुलिस को धर्मेश की कार से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के मुताबिक, परिवार आर्थिक तंगी के कारण तनाव में था।
यह भी पढ़ें: ‘अभी तक मरा नहीं, शॉक देना होगा’, देवर-भाभी ने ऐसे रची कत्ल की साजिश, देखें chat
इसी साल 27 मई को हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने कार में जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। इसके अलावा साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी से ऐसा ही कांड सामने आया था। जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।