सुष्मिता (भाभी) और राहुल (देवर)
Devar Bhabhi viral chat Before husband Murder: दिल्ली में एक पत्नी ने देवर संग प्यार के चक्कर में अपने ही पति की दर्दनाक हत्या की साजिश रची। उत्तम नगर के ओम विहार फेस-1 में 35 साल का करण देव अपनी पत्नी सुष्मिता देव और छह साल के बेटे के साथ रहता था। इस बीच सुष्मिता की मुलाकात करण के चचेरे भाई राहुल देव से हुई। दोनों के बीच संबंध बने लेकिन करण की वजह से वे एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते थे। इसलिए दोनों ने करण को ही रास्ते से हटाने की प्लानिंग की।
पति की हत्या की रात सुष्मिता ने देवर राहुल संग मिलकर पूरी प्लानिंग की। दोनों ने रातभर इन्स्टाग्रम पर इसके लिए प्लानिंग की कि करण को कैसे मारा जाए और घर वालों से क्या कहेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में इस चैट का खुलासा हुआ है, आइए आपको बताते हैं कि आखिर सुष्मिता और राहुल की उस रात बात क्या हुई थी।
सुष्मिता (भाभी)– कब तक इंतज़ार करेंगे?
राहुल (देवर)– जब तक तुम कहो…
सुष्मिता- 4 बजे आज़माते हैं, तब तक मैं सो रही हूं…
राहुल– 4 बजे तक ज्यादा देर नहीं हो जाएगी?
सुष्मिता– तुम बताओ फिर।
राहुल– थोड़ा जल्दी,
सुष्मिता– ठीक, तो तुम बताओ कब तक पहुंचोगे?
राहुल– अभी चला जाता हूं।
सुष्मिता– 1 घंटा और देखें क्या, इतनी जल्दी नींद हल्की नहीं होगी।
राहुल– 3 बजे तक आ जाऊंगा, गली में हूं, बोलो तो आऊं?
सुष्मिता– अभी कहां हो?
राहुल– घर।
सुष्मिता– कुछ समझ नहीं आ रहा, अब क्या करें?
राहुल– तुम बोलो, वो सो रहा है ना, क्या कर रहा है?
सुष्मिता– सो रहा है।
राहुल– फिर तुम अच्छे से सोच लो, फिर बताओ।
सुष्मिता– शॉक की बात कर रहे हो?
राहुल– हां।
सुष्मिता– मैं सोच रही थी कि दवा से काम हो जाएगा, इसलिए इतना रुकी।
राहुल– बची दवा खिला दो, एक साथ सारी, कोशिश करो अगर हो सके तो…
सुष्मिता– 2 या 2.5 ही बची है, दही नहीं खाई उसने, बेकार हो गई। एक बार देखो कि दवा खाने के बाद कितनी देर में मौत होती है। उल्टी, पॉटी कुछ नहीं हो रहा और मौत भी नहीं हुई अभी।
राहुल– ऐसा कुछ नहीं मिल रहा कि कब तक मरते हैं।
सुष्मिता- अच्छा, करंट के लिए कैसे बांधें? बहुत धीरे सांस ले रहा है, चींटी काटी तो हिला था।
राहुल- जितनी दवा बची है, सारी दे दो।
सुष्मिता- मुंह नहीं खुल रहा, पानी तो डाल पा रही हूं पकड़ कर, लेकिन दवा नहीं डाल पा रही। 5-6 बार कोशिश की।
राहुल– फिर बिजली का झटका ही देते हैं, समय भी निकल रहा है सारा।
सुष्मिता– तुम आ जाओ, मिलकर दवा खिलाते हैं।
राहुल– ठीक, मैं आता हूं।
सुष्मिता– यहीं मैसेज करो।
राहुल– गेट पर हूं।
यह भी पढ़ें- चंदन हत्याकांड से हड़बड़ाई पटना पुलिस, 4 थानों पर एक्शन; दरोगा-सिपाही सब सस्पेंड
तो इस तरह देवर राहुल और पत्नी सुष्मिता ने चैट पर पूरी प्लानिंग की, जिसमें दोनों ने मिलकर पति के हत्या की साजिश रची। सुष्मिता ने पहले तो पति को 20-25 नींद की गोलियां दी और फिर फिर चींटी काट के चेक किया कि वो मरा या नहीं। इसके बाद प्रेमी देवर को बुलाया और पति को अपने हाथों से करंट दिया था। जिसके बाद करण की जान चली गई।