Goa Night Club Fire Video: उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड का एक वीडियो सामने आया है, जो हादसे के वक्त का है। वीडियो में दिखाया गया है कि जब आग लगी, तब नाइट क्लब के अंदर एक महिला डांसर “महबूबा ओ महबूबा” गाने पर बेली डांस कर रही थी। नाइट क्लब में मौजूद लोग महिला के डांस का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक क्लब की छत के कांच के टुकड़े टूटकर गिरने लगे। इसके बाद आग की लपटें देख सभी लोग घबराए और महिला डांसर भी डांस करते हुए रुक गई।
कुछ ही पल में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि नाइट क्लब का एग्जिट गेट बहुत छोटा था, जिसकी वजह से लोग वहां से भागने में समय ले रहे थे। इस कारण कुछ लोग किचन की ओर भागने लगे, जहां धुंआ और आग फैलने के कारण कई लोग फंस गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद नाइट क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देखें वीडियो
🇮🇳⚡ New Footage Emerges from Arpora, Goa.A singer was performing when flames suddenly erupted from the roof. Shockingly, no visible fire safety equipment activated at the moment of the incident.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस नाइट क्लब के पास ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) नहीं था, जो आग से सुरक्षा के लिए अनिवार्य होता है। आग लगने का कारण क्लब में चल रही पार्टी के दौरान एक फायर शो बताया जा रहा है। फायर शो के दौरान आग की लपटें लकड़ी के ढांचे में तेजी से फैल गईं और धुआं बेसमेंट तक पहुंच गया, जहां कई लोग फंस गए। ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं।
गोवा के डायरेक्टर ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, नितिन वी. रायकर ने बताया कि क्लब के पास आग से सुरक्षा के लिए जरूरी NOC नहीं था। उन्होंने कहा कि क्लब में आग से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किए गए थे और फायर डिपार्टमेंट ने इस क्लब के संचालन के लिए कभी भी कोई फायर NOC जारी नहीं किया था।
Goa night club fire incident latest video belly dance performing 25 people died