युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और प्रेमिका के बीच कड़ा मुकबला
Dhanashree Verma vs RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सिर्फ क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनका तलाक हुआ, तो वहीं वह अब आरजे महवश के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आरजे महवश रेडियो जॉकी हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया है। उनकी सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ 7 मई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा भी एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी है, जल्द उनकी भी फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही वह ‘भूल चूक माफ’ नाम की फिल्म में अपने आइटम डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों की एक्टिंग डेब्यू को लेकर यूजर्स कह रहे हैं कि उनके बीच अब कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा और यहां भी अब आईपीएल शुरू हो गया है।
राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ नाम की फिल्म में धनश्री वर्मा आइटम सॉन्ग में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म का ‘टिंग लिंग सजना’ गाना रिलीज हुआ है। सोनी म्यूजिक इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाना रिलीज किया गया है। गाने को देखकर दर्शकों ने धनश्री वर्मा की परफॉर्मेंस की तारीफ की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनको लेकर कमेंट भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- नेहा कक्क्ड़ ने जारी किया मेलबर्न कॉन्सर्ट का नया वीडियो, यहां देखें सच्चाई
धनश्री वर्मा और आरजे महवश की एक्टिंग डेब्यू को लेकर बहस तेजी से हो रही है। यूजर्स कह रहे हैं कि युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और प्रेमिका के बीच भी अब एक्टिंग में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाने का वीडियो जारी किया गया है। उस पोस्ट पर आए कमेंट में एक यूजर ने लिखा है यहां भी आईपीएल चल रहा है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का 20 मार्च 2025 को तलाक हो गया था। खबरों के मुताबिक दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे, दोनों के बीच मतभेद हो गया था। 22 दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी की थी। धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद अब युजवेंद्र चहल की जिंदगी में आरजे महवश की एंट्री हुई है। दोनों को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कई बार देखा गया है। आरजे महवश की अगर बात करें तो वह जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ नाम की वेब सीरीज में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगी।