युजवेंद्र चहल और आरजे महवश (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बाद अब युजवेंद्र का नाम आरजे महवश से जुड़ने लगा है। दोनों को हाल ही में एक साथ कई बार देखा गया है, जिससे अफवाहों को और भी हवा मिल गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महवश के हाथ में लाल गुलाब नजर आ रहा है। बस फिर क्या था, यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
वीडियो में आरजे महवश सादगी से वॉक करती दिख रही हैं और उनके हाथ में एक खूबसूरत लाल गुलाब है। इस सीन को देखकर कई यूजर्स ने सवाल किया कि क्या ये गुलाब युजवेंद्र ने दिया? या फिर महवश उन्हें देने जा रही हैं? वहीं कुछ ने चुटकी ली कि युजवेंद्र ने कितनी जल्दी मूव ऑन कर लिया। आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की नजदीकियां पहले भी चर्चा में रही हैं।
महवश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि चहल बहुत केयरिंग हैं और लोगों की मदद करते हैं, उनका यही स्वभाव मुझे पसंद है। वहीं, युजवेंद्र ने महवश की वेब सीरीज प्यार पैसा प्रॉफिट के प्रमोशन में भी उनका साथ दिया था। महवश ने अफवाहों से परेशान होकर कहा कि मैं एक नॉर्मल लड़की हूं, जो अपनी जिंदगी जीना चाहती है। कुछ लोग बिना सच्चाई जाने बातें बना रहे हैं, जिससे मेरी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की गोद में सुकून से लिपटी मालती, बादलों संग मनमोहक पल ने जीता दिल
महवश की इस प्रतिक्रिया से साफ है कि वे इन अफवाहों से काफी आहत हैं और सोशल मीडिया की निगेटिविटी से जूझ रही हैं। फिलहाल, युजवेंद्र या महवश ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की उत्सुकता जरूर बनी हुई है। अब देखना यह है कि क्या यह सिर्फ एक दोस्ती है या फिर बॉलीवुड-क्रिकेट का नया कनेक्शन बनने जा रहा है।