ये रिश्ता क्या कहलाता है (सोर्स: सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों जबरदस्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कहानी इस समय अभिरा, मायरा और वाणी के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां एक डांस कंपटीशन रिश्तों की परीक्षा लेने वाला है। अभिरा दोनों बच्चियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हालात उसके हाथ से फिसलते नजर आ रहे हैं।
सीरियल में दिखाया जा रहा है कि वाणी को फिलहाल बोर्डिंग स्कूल नहीं भेजा गया है और अभिरा उसे डांस कंपटीशन के लिए तैयार करना चाहती है। वहीं दूसरी ओर मायरा पहले से ही अभिरा की जिंदगी में अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही है। ऐसे में अभिरा मायरा के साथ खुद डांस कंपटीशन में हिस्सा लेने का फैसला करती है, जबकि वाणी के लिए एक पार्टनर तलाशने लगती है। पहले वह तान्या से बात करती है, लेकिन तान्या अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों की वजह से मना कर देती है। इसके बाद अभिरा और ज्यादा परेशान हो जाती है।
इसी बीच कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अरमान वाणी का डांस पार्टनर बनने के लिए तैयार हो जाता है। अरमान के इस फैसले से वाणी बेहद खुश होती है और अभिरा को भी थोड़ी राहत मिलती है। डांस प्रैक्टिस के दौरान अभिरा मायरा के साथ और अरमान वाणी के साथ परफॉर्म करते नजर आते हैं। हालांकि, अरमान डांस में उतना सहज नहीं दिखता, लेकिन फिर भी वह वाणी का हौसला बढ़ाता है। उधर, विद्या और कावेरी मायरा से सवाल करती हैं कि क्या उसे अरमान और वाणी की जोड़ी से कोई दिक्कत है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में यह जलन धीरे-धीरे गुस्से में बदलती नजर आएगी। कहानी तब और उलझ जाती है जब विद्या गलती से वाणी को मायरा समझकर उस पर प्यार लुटा देती है। यह सीन मायरा देख लेती है और उसे गहरा झटका लगता है। उसे महसूस होता है कि उसके रिश्ते और पहचान दोनों खतरे में हैं। इसी वजह से मायरा का व्यवहार बदलने लगता है, जिसका सीधा असर अभिरा पर पड़ता है।