शिरीन मिर्जा (फोटो-सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें एक वक्त में लोगों का पसंदीदा शो होता था। सिर्फ इतना ही नहीं, शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों पर खूब राज किया। वहीं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने भी इस शो से बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने पर्दे से दूर बना ली।
हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंटमेंट की है। इस वीडियो में उनके साथ उनके पति हसन सरताज भी नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शिरीन मिर्जा और उनके पति हसन सरताज वीडियो में एक खेत में नजर आ रहे हैं और शिरीन इस दौरान वन पीस आउटफिट में दिख रही हैं। दूसरी तरफ, उनके पति भी शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान शिरीन ने सोनोग्राफी के साथ भी पति संग पोज दिए और अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया कि ‘हमारी दुआओं के दौरान, अल्लाह ने हमारी सुनी और अपने सही समय पर, उन्होंने हमें एक चमत्कार का आशीर्वाद दिया है और एक छोटी सी सोल, जो आधी उससे और आधी मुझसे बना है और अब, हम अपने दिलों में भरे सारे प्यार के साथ तुम्हें बड़ा कर रहे हैं। हमारा छोटा सा मिरेकल ऑन द वे है, हमारी प्रेयर्स ओवरफ्लो हो रही हैं, क्योंकि हम पेरेंट्स के रूप में इस नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हे अल्लाह, हमारे नन्हे-मुन्नो को प्रोटेक्ट करो और उसे अपने प्यार और प्रकाश में पालने के लिए हमे ध्यान दें। हम आपको गले लगाने, आपको गाइड करने और शब्दों से परे आपसे प्यार करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, हमारा दिल भरा हुआ है और हमारे हाथ भी जल्द ही होंगे इंशाअल्लाह।”
बता दें, इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं शिरीन और हसन सरताज ने 23 अक्टूबर 2021 को निकाह किया था और अब शादी के 4 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।