कियारा की प्रेग्नेंसी पर यश ने दिखाई इंसानियत
मुंबई: साउथ के रॉकिंग स्टार यश एक बार फिर अपने व्यवहार और संवेदनशीलता के लिए सुर्खियों में हैं। इस बार कारण है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ की को-स्टार कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी। जब यश को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसने सभी का दिल जीत लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यश को कियारा की प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली, उस समय ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग बेंगलुरु में हो रही थी।
कियारा के लिए प्रेग्नेंसी के हाल में लंबी दूरी की ट्रैवलिंग जोखिम भरी हो सकती थी। ऐसे में यश ने फिल्म के निर्देशक गीतू मोहनदास और निर्माता वेंकट के. नारायण से आग्रह किया कि शूटिंग को मुंबई शिफ्ट किया जाए। यश ने न सिर्फ यह आग्रह किया, बल्कि खुद भी इस बदलाव में पूरा सहयोग किया। उन्होंने मुंबई में शूटिंग की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संभालने में भी योगदान दिया, जिससे प्रोडक्शन का खर्च भी अपेक्षाकृत कम हो गया।
कियारा आडवाणी के लिए इस संवेदनशील कदम की चर्चा अब मीडिया में तेज हो रही है और यश के व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। गौरतलब है कि कियारा आडवाणी ने इस साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस समय वह ‘टॉक्सिक’ के साथ-साथ ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ की भी शूटिंग कर रही थीं।
ये भी पढ़ें- पंचायत 4 में लौकी, समोसा और चुनावी तड़का, फुलेरा में फिर छाया खाने का क्रेज
कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में बेबी बंप के साथ हिस्सा लेकर भी खूब चर्चा बटोरी थी। वहीं, यश की बात करें, तो वह इस वक्त नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी व्यस्त हैं, जिसमें वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है और इसका पहला भाग 2026 में रिलीज होने की संभावना है। ‘टॉक्सिक’ पहले 2025 में ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। यश का यह कदम एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी एक सच्चे हीरो हैं।