Photo: Social Media
मुंबई: बॉलीवुड में कामयाब होना जितना आसान है उससे ज्यादा मुश्किल है उस कामयाबी को बरकरार रखना। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी पहली ही फिल्म में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए लेकिन जितनी तेजी से वो आये उतनी ही तेजी से वो गायब भी हो गए। कई सितारे आज छोटी-मोटी फिल्मों में काम करके गुजारा कर रहे हैं। आइये डालते बॉलीवुड के वन टाइम वंडर एक्टर्स पर एक नज़र और जानते हैं कि आजकल वो क्या कर रहे हैं..
कुमार गौरव
1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता कुमार गौरव ने कामयाबी की रफ़्तार में अपने पिता राजेंद्र कुमार उर्फ़ जुबली कुमार को भी पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म से बॉलीवुड में एक नए लव बॉय का जन्म हुआ। आगे चलकर कुमार गौरव ने रोमांटिक फिल्मों की झड़ी लगा दी। लेकिन ये उनके करियर के लिए काफी महंगा साबित हुआ। उन्होंने खुद को एक ख़ास किस्म के रोल में टाइपकास्ट कर लिया जो उनके लिए घातक साबित हुआ। धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री से गायब हो गए। पिता राजेंद्र कुमार ने बेटे का करियर संवारने के लिए काफी पैसे लुटाए, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। आजकल कुमार गौरव फिल्मों से दूर कंस्ट्रक्शन बिजनेस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
राहुल रॉय
1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ से अभिनेता राहुल रॉय दर्शकों के चहेते बन गए थे। हालांकि ‘आशिकी’ एक औसत फिल्म थी लेकिन इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए जिसका राहुल रॉय को भरपूर फायदा हुआ। ये फिल्म राहुल रॉय के लिए चमत्कार ही साबित हुई। एक्टिंग का नौसिखियापन और जिद्दी स्वभाव के कारण राहुल अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाए। राहुल ‘बिग बॉस सीजन 1’ के विनर भी रह चुके हैं। आज कल वो फिल्म जगत बिलकुल दूरी बनाये हुए हैं।
मयूरी कांगो
अपनी खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में राज करने वाली मयूरी कांगो 2009 में ‘कुर्बान’ में दिखने के बाद अचानक गायब हो गई थीं। इस समय मयूरी फिल्म छोड़कर नौकरी कर रही हैं। वह गुड़गांव की एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
संदली सिन्हा
साल 2001 आई निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘तुम बिन’ की सफलता के बाद संदली सिन्हा रातोंरात स्टार बन गई थीं। हालांकि इस फिल्म के बाद वह कुछ खास नहीं कर पाईं। अच्छे मौके ना मिलते देख संदली ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया। इस समय संदली भारत की सबसे बड़ी ब्रांड कंट्री ऑफ ओरिजन की फाउंडर हैं और बिजनेस में हाथ आजमा रही है।
प्रिया गिल
1999 में बोनी कपूर की फिल्म ‘सिर्फ तुम’ से अपनी शुरुआत करने वाली प्रिया गिल की मोहक मुस्कान ने सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में सलमान खान और सुष्मिता सेन, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी मौजूद थे, लेकिन प्रिया गिल सितारों की भीड़ में भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रही। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कई बड़े मौके मिले, इसके बावजूद प्रिया गिल इंडस्ट्री में अपनी जगह मनाने में असफल रही। आजकल प्रिया गिल फिल्मों से दूर गुमनामी में अपने दिन बिता रही हैं।
ऐसे ही बॉलीवुड के कई अनगिनत सितारे आए, छाए और फिर रुपहले पर्दे से गायब भी हो।