अमृता सिंह (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान के हदाली में हुआ था। अमृता सिंह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृता सिंह 80 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं। कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं अमृता ने उस दौरान अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थीं। साल 1991 में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी कर ली थी।
सैफ अली खान अपनी शादी के समय केवल 20 साल के थे और लगभग बेरोजगार भी। वहीं, अमृता सिंह 32 साल की थी। ऐसे में पटौदी खानदान दोनों को एक्सेप्ट करने में थोड़ा समय लगा दिए थे। हालांकि, उस वक्त सैफ से अमृता सिंह के प्यार में पागल हो गए थे। ऐसे में फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने सैफ अली खान और अमृता सिंह से जुड़े एक किस्से के बारे में एक इंटरव्यू में बताया।
सूरज बड़जात्या ने बताया था कि फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान, सैफ को बार-बार रीटेक लेना पड़ रहा था। सैफ अली खान से सभी को उम्मीद थी कि यह फैमिली सीन है, तो सैफ इसे एक टेक में कर लेंगे। लेकिन, उस सीन के लिए बार-बार रीटेक हो रहे थे। इसके बाद, सूरज बड़जात्या ने अमृता सिंह से बात की, तो अमृता ने उन्हें बताया कि अपनी लाइन्स को याद करने की कोशिश में सैफ पूरी रात सो ही नहीं पाते हैं।
ये भी पढ़ें- चित्रा को पसंद नहीं आई थी जगजीत सिंह की आवाज
इसके बाद, सूरज बड़जात्या ने उनसे कहा कि वह सैफ को नींद की गोली दे दें ताकि वह आराम से सो पाएं। अमृता ने उनके कहने पर ऐसा ही किया और सैफ को चुपके से नींद की गोली दे दी। इसके बाद, अगले दिन सैफ ने वन टेक में पूरा सीन कर लिया और सभी ने उनकी तारीफों के पुल बांधे। दरअसल, यह सैफ के करियर का शुरुआती फेज था, जब वह अपने रोल और लाइनों को लेकर काफी नर्वस रहते थे।
शादी के बाद अमृता और सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हुए। सैफ का लड़कपन और किसी भी चीज को गंभीरता से ना लेने की आदत ने अमृता सिंह के अंदर एक असुरक्षा की भावना पैदा कर दी, जिसका असर भी जल्द ही दिखने लगा। जिसका नतीजा उनके तलाक के रूप में सामने आया। आखिरकार शादी के 14 साल बाद अमृता और सैफ का तलाक हो गया। 2004 में अमृता-सैफ के तलाक के बाद सारा और इब्राहिम अमृता के साथ रहते हैं।