वेव्स 2025 सम्मेलन में शाहरुख खान
Shah Rukh Khan In WAVES 2025: मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वेव्स 2025 सम्मेलन में शाहरुख खान पहुंचे, इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने वेव्स 2025 सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने करण जौहर की एक फिल्म ठुकरा दी थी। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने इस मौके पर इनसाइडर और आउटसाइडर जैसे बॉलीवुड के ज्वलंत विषय पर भी अपने विचार खुल कर रखे।
वेव्स समिट में बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने इनसाइडर आउटसाइडर मुद्दे पर खुलकर बात की, शाहरुख खान ने कहा कि बहुत जरूरी है किसी भी दुनिया में अपनी जगह बनाना। अगर आप खुद पर तरस खाते रहेंगे तो आप इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया, मैंने मान लिया था कि यह मेरी दुनिया है। इंडस्ट्री ने खुली बाहों से मेरा स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चांदी की थाली में सजा कर दुनिया आपको आपकी जगह नहीं देती है। वह आपको खुद बनानी पड़ती है। आप अपनी जगह कैसे बनाते हैं यह आप पर निर्भर करता है।
#WATCH | Shah Rukh Khan shares how he spends his days when he is not on set or during movie shoots.#CreateInIndiaChallenge #WAVES #WAVES2025 #WAVESIndia #WAVESummit #WAVESummitIndia #WaveSummitOnDD @PMOIndia @narendramodi @AshwiniVaishnaw @iamsrk @deepikapadukone… pic.twitter.com/JraZtPEcoj — DD News (@DDNewslive) May 1, 2025
ये भी पढ़ें- रंजन तिवारी और तितली मिश्रा ने लूट ली महफिल, वायरल हुआ भूल चूक माफ का ‘सांवरिया तेरा’ सॉन्ग
शाहरुख खान और करण जौहर एक साथ कई फिल्में कर चुके हैं, लेकिन वेव्स 2025 सम्मेलन में बॉलीवुड के किंग खान ने बताया कि उन्होंने करण जौहर की एक फिल्म को ठुकरा दिया था। उन्होंने बताया कि करण अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर मेरे पास आए थे, एक ऐसी स्क्रिप्ट जिसकी मुझे जरूरत भी नहीं थी, उसमें मुझे पूरी फिल्म में स्कर्ट पहनना था, मैं फिल्म से पीछे हट गया और यह पहली बार था। शाहरुख खान ने बताया कि वह उनके करियर की पहली फिल्म थी जिसके लिए उन्होंने मना किया था। फिल्म के ऑफर को मना करने के बाद शाहरुख ने करण से कहा था, यार इतने बुरे दिन नहीं आए हैं मेरे कि फिल्म में स्कर्ट पहनूं।