वॉर 2 के ट्रेलर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
War 2 Trailer Users Reaction: साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। ट्रेलर में दिखाए गए धमाकेदार एक्शन और इमोशनल एलिमेंट्स ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और ज्यादा जिज्ञासु बना दिया है। खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर फैंस ने फिल्म की कहानी को लेकर अपनी थ्योरीज़ पेश करनी शुरू कर दी हैं।
रेडिट पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी फिल्म में काव्या लूथरा का किरदार निभा रही हैं, जो कि रॉ के संयुक्त सचिव कर्नल सुनील लूथरा (आशुतोष राणा द्वारा निभाया गया किरदार) की बेटी है। थ्योरी के अनुसार, काव्या खुद एक एजेंट है और उसे ऋतिक रोशन के किरदार कबीर का पीछा करने की जिम्मेदारी दी जाती है, जिसे अब एक भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
एक यूजर ने ट्रेलर के एक दृश्य को ज़ूम कर कियारा के नाम टैग पर ‘काव्या लूथरा’ लिखा होने का दावा किया। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह न सिर्फ कबीर के करीबी हैं, बल्कि संभव है कि वह उसके मिशन का हिस्सा भी हों या विरोध में। एक शॉट में उन्हें कबीर के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए भी दिखाया गया है, वहीं कई सीन्स में वह एक्शन अवतार में अपने दुश्मनों को गोलियों से भूनते नजर आती हैं।
यूजर्स की थ्योरीज़ यहीं नहीं रुकतीं। कुछ लोगों का मानना है कि कबीर, कर्नल लूथरा की हत्या कर देता है और कियारा आडवाणी बदले की आग में कबीर को खत्म करने निकलती है। वहीं कुछ का मानना है कि असली कातिल एनटीआर का किरदार है और कियारा शुरुआत से ही अंडरकवर एजेंट है जो कबीर के साथ-साथ अपने पिता की हत्या की सच्चाई का भी पता लगाती है।
ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने की दिवंगत एक्टर फिश वेंकट के परिवार की मदद, बोले- हमेशा साथ निभाऊंगा
फिल्म की कहानी को लेकर जितनी बातें सामने आ रही हैं, उससे यह साफ है कि ‘वॉर 2’ केवल एक्शन से भरपूर नहीं, बल्कि थ्रिल और इमोशनल ट्विस्ट से भरी एक जटिल कहानी भी पेश करेगी। ऋतिक और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका और अयान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर एक ऐसे महामुकाबले की तैयारी करता है जो देशभक्ति, रोमांच और जबरदस्त एक्शन का वादा करता है। फिल्म 14 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।