पत्नी नौरान अली के बर्थडे पर विवियन डीसेना ने गाया गाना (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस 18’ में फर्स्ट रनर-अप रहे विवियन डीसेना खूब सुर्खियों में रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, ये एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्होंने घर में आते ही अपनी एक अलग पहचान बना ली। इसी बीच विवियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उनको स्पेशल फील कराने के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने बीते दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर विवियन ने अपनी पत्नी को खास फील कराने के लिए एक लाइव शो में आशिकी 2 का सुपरहिट गाना तुम ही हो गाया और खुद को बाथरूम सिंगर बताया। हालांकि, विवियन डीसेना ने अपने इंस्टाग्राम प एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी नौरान के साथ कुछ खूबसूरत यादों की झलक है।
विविनय ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
वहीं विविनय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि “अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर एक छोटा ट्रिब्यूट। लेकिन मैं सिर्फ एक बाथरूम सिंगर हूं, मैंने आपके लिए यह गाना गाने में अपना बेस्ट दिया…नूरान। आप मेरा सबसे बड़ा सहारा, मेरी ताकत और मेरी शांति रही हैं।”
विवियन डीसेना कैप्शन में आगे लिखा कि “हर गुजरते दिन के साथ आपके लिए मेरा प्यार और भी मजबूत होता जा रहा है। हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में, हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद। मैं आपको जितना भी शुक्रिया अदा करूं, वो कम है, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साल 2022 में नौरान अली से रचाई थी शादी
आपको बता दें, विवियन डीसेना ने साल 2022 में नौरान अली से शादी रचाई थी। वहीं नौरान मिस्त्र की रहने वाली हैं और पेशे से जर्नलिस्ट रह चुकी हैं। हालांकि, पहली शादी से नौरान की दो बेटियां हैं और विवियन से एक बेटी है। लेकिन अभिनेता की पहली शादी वाहबिज दोराबजी से हुई थी।