समय रैना और विशाल ददलानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को लेकर अब तक हर जगह बवाल मचा हुआ है। वहीं कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित बयान के बाद दोनों को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। इसी बीच अब सपोर्ट करने में विशाल ददलानी का भी नाम जुड़ गया है।
दरअसल, विशाल ने समय रैना का सपोर्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि “यह सब पाखंड और बकवास है। सरकार ऑनलाइन कंटेंटे पर कंट्रोल करना चाहती है। सरकार लंबे समय से ऐसा करने की कोशिश कर रही है और बार-बार वो रोकी जा रही है। लेकिन टीवी पर जो गुस्सा दिखाया जा रहा है, उसकी लहर में हमारी मासूम/अनपढ़ जनता अपनी आजादी खो रही है। उल्लेख नहीं करना कुंभ भगदड़ में हुई मौतों का क्या? समझे?”
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें, यह हंगामा तब शुरू हुआ, जब मेकर समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट के मंच पर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछा था। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इस मामले में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली गई है। हाालंकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूट्यूब चैनल से डिलीट हुए सभी वीडियो
इस विवाद के बाद समय रैना ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट की सभी वीडियोज डिलीट कर दी हैं। साथ ही विवाद के उठते ही रणवीर इलाहाबादिया ने जनता से माफी भी मांगी थी। इस बीच रणवीर ने बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इन सबके बीच विशाल ददलानी की बात करें तो सिंगर इन दिनों इंडियन आइडल 15 में जज की भूमिका निभा रहे हैं।