Vishal Bhardwaj Happy Birthday: बॉलीवुड निर्देशक विशाल भारद्वाज आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 4 अगस्त 1965 में बिजनौर में हुआ था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में विशाल प्रसिद्ध संगीतकार, गीतकार, पटकथा लेखक और निर्देशक के तौर पर काम करते है। उन्होंने एक बार, दो बार नहीं बल्कि सात बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को विशाल ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। मात्र 17 साल की उम्र में विशाल ने एक गाने को संगीत दिया। विशाल का काम देख उनके पिता काफी प्राभावित हुए। इस बारे में राम भारद्वाज ने संगीतकार उषा खन्ना से बात की।
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘अभय’ से विशाल ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया। उन्होंने इस फिल्म को संगीत दिया। इसके बाद फिल्म ‘मकड़ी’ से उन्होंने निर्देशक के तौर पर अपनी नई यात्रा शुरू की। इसके बाद विशाल भारद्वाज ने ‘गॉडमदर’, ‘ओमकारा’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर खूब वाहवाही लूटी। इन फिल्मों के लिए विशाल को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। विशाल भारद्वाज के जन्मदिन के खास मौके पर हम उन्होंने निर्देशत की हुई फिल्मों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही उन्हें जन्मदिन पर हम हमारे दर्शकों से आग्रह करेंगे कि वह आज इन फिल्मों को जरूर देखें-
1. ओमकार
2. साथ खून माफ
3. पटाखा
4. कमीने
5. मकड़ी