एयर इंडिया पर गुस्साए लोगों के बीच क्रू के सपोर्ट में उतरे वीर दास
अहमदाबाद में हुई हवाई दुर्घटना के बाद से एयर इंडिया के टिकट बुकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है, वहीं गुरुवार को कई एयरलाइंस के शेयरों में भी खासी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया को लोग भला बुरा कहते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कॉमेडियन वीर दास एयर इंडिया के क्रू के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एस पर एक नोट साझा किया है जिसमें लिखा है कि वह एयर इंडिया क्रू को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि उन पर क्या गुजर रही होगी और वह कैसे आज काम पर पहुंचे हैं, यह कल्पना करना बेहद कठिन है।
वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, कई परिवारों के लिए यह बेहद दुख भरा दिन है, हमारी प्रार्थना है उनके साथ है। मैं बस क्रू को अपना सपोर्ट देना चाहता हूं। एयर इंडिया में ही मैंने जीवन भर सफर किया, यह ऐसी एयरलाइन है जिसमें काफी दिक्कतें हैं, लेकिन मैं जानता हूं इसका क्रू बेस्ट है।
उन्होंने आगे लिखा, आने वाले वक्त में पता चलेगा इस हादसे का कारण क्या था। मैं कल्पना भी नहीं कर पा रहा उन लोगों के लिए इस वक्त अपनी जॉब करना कितना मुश्किल होगा, क्रू से कहना चाहता हूं मैं उनके साथ हूं। जल्दी फ्लाइट में मुलाकात होगी।
ये भी पढ़ें- मधुमक्खी ने ली संजय कपूर की जान! सामने आई निधन की हैरान करने वाली खबर
अहमदाबाद के सरदार पटेल हवाई अड्डे से उड़ने के कुछ सेकेंड बाद ही 242 लोगों को लेकर लंदन की ओर रवाना हुआ विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में मौजूद सिर्फ एक यात्री की जान बची है। बाकी सब मारे गए हैं। जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उनमें से भी कई छात्रों की मौत की खबर है, जबकि कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह देश भर के लिए एक बड़ी दुखद घटना है, लेकिन इस घटना के लिए एयर इंडिया के क्रू को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।