विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' का प्रीमियर
मुंबई: प्राइम वीडियो ने आज तमिल क्राइम एक्शन-थ्रिलर विदुथलाई पार्ट 2 की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। इस फिल्म का डायरेक्शन पांच बार के नेशनल अवॉर्ड विनर वेत्री मारन ने किया है। यह फिल्म सच में काफ़ी तारीफ बटोर चुकी है। इसके पीछे शानदार कास्ट है, जैसे विजय सेतुपति, मंजू वारियर, सूरी, गौतम वासुदेव, राजीव मेनन और अनुराग कश्यप।
फिल्म की कहानी इतनी इमोशनल है और सिनेमेटोग्राफी भी शानदार है। डायरेक्टर वेत्री मारन ने जो निर्देशन किया है, वो कमाल है। इलैयाराजा का संगीत तो दिल छू लेने वाला है। इस फिल्म में अन्याय के खिलाफ लड़ाई, लोगों को दबाने वाली व्यवस्था, और क्रांति के खास पहलुओं को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। 19 जनवरी से आप विदुथलाई पार्ट 1 और विदुथलाई पार्ट 2 को स्ट्रीमिंग सर्विस पर देख सकते हैं। ये फिल्म तमिल के साथ तेलुगु में भी डब होगी।
‘विदुथलाई पार्ट 2’ पहले पार्ट के बाद की कहानी को आगे बढ़ाती है, जिसमें पेरुमल यानी सेथुपति की गिरफ्तारी के बाद के असर को दिखाया जाता है। इसमें पेरुमल अपने जीवन की कहानी कुछ पुलिसवालों को बताता है, जब उसे एक नए जगह पर शिफ्ट किया जा रहा होता है। फिल्म में परुमल की कहानी दिखाई जाती है, जो पहले एक स्कूल टीचर था और फिर एक क्रांतिकारी लीडर बन जाता है।
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ का ट्रेलर किया शेयर
फिल्म में उसके निजी और सोच से जुड़ी मुश्किलों को दिखाया गया है, जिनसे उसकी जिंदगी बदलती है। जब परुमल अपनी खून से भरी और विचारों वाली कहानी कांस्टेबल कुमारसन को सुनाता है, तो वह खुद को अपने काम और सोच के बीच उलझा हुआ पाता है, और इस उलझन की वजह से उसकी अंदर की जंग शुरू हो जाती है।
विजय सेतुपति ने विदुतलई के इस रोमांचक सीक्वल का हिस्सा बनने पर अपने विचार शेयर किए और कहा कि विदुथलाई पर काम करना मेरे लिए एक गहरे रूप से बदलने वाला अनुभव रहा है। वाटीयार का किरदार बहुत जटिल है, एक ऐसा आदमी जो दबे-कुचले लोगों के लिए लड़ता है, जो दुनिया को यह याद दिलाने के लिए कमिटेड है कि एक समय था जब समाज अलग था, और एक ऐसा नेता है जो कभी नहीं डरता। फिल्म और कहानी के प्रति वेत्री मारन की जो डेडिकेशन थी, उसने मुझे वाथियार के दिमाग को और गहराई से समझने के लिए प्रेरित किया।