विजय, चिरंजीवी, रजनीकांत और मोहनलाल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। जहां आम जनता और राजनीतिक हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं, वहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। विशेष रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं ने प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें दिल से बधाई संदेश भेजे।
तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप हमेशा ऊर्जा से भरे रहें और आने वाले वर्षों तक स्वस्थ और प्रेरणादायक बने रहें। मेगास्टार चिरंजीवी ने भी अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छा स्वास्थ्य, शक्ति और शांति प्राप्त हो, ताकि आप भारत को प्रगति और गौरव की नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें।
साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रजनीकांत ने भी प्रधानमंत्री के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि सबसे सम्माननीय, माननीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और भारत का नेतृत्व करने के लिए अटूट शक्ति की कामना करता हूं। तेलुगु अभिनेता राम चरण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करें।
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी से अनुपम खेर तक, बॉलीवुड सितारों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की निरंतर शक्ति प्रदान करें। सोशल मीडिया पर ये शुभकामनाएं तेजी से वायरल हो रही हैं और देशभर के लोग पीएम मोदी को अपनी शुभकामनाएं भेजकर इस दिन को और भी खास बना रहे हैं।