अजित कुमार की विदामुर्याची ने ओपनिंग डे पर की कितनी कमाई
मुंबई: तमिल इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक अजीत कुमार विदामुर्याची नाम की फिल्म के साथ दर्शकों के सामने हैं। 6 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का ट्रेलर दमदार था। दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। फिल्म को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। क्योंकि पहले ही दिन फिल्म ने रात 10 बजे तक 22 करोड़ रुपए कमा लिए थे। जबकि दिन पूरा होने में अभी भी 2 घंटे का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
ओपनिंग डे के मामले में अजीत कुमार की विदामुर्याची फिल्म स्काई फोर्स और देवा के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है। आपको बता दें कि देवा 31 जनवरी को रिलीज हुई थी, ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 8.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी, तो वहीं स्काई फोर्स ने पहले दिन 15.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी, उस लिहाज से अजीत कुमार की फिल्म अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की फिल्मों को पहले दिन के कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में अजित कुमार जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भाई की मेहंदी में जमकर नाची प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस के आते ही शादी की रस्मों में लगा चार-चांद
विदामुर्याची फिल्म 200 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई है। पहले ही दिन फिल्म ने 22 करोड़ रुपए की कमाई की। अभी पूरा वीकेंड बचा हुआ है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह फिल्म आसानी से अपना बजट वसूल कर लेगी, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि पहले वीकेंड की कमाई का आंकड़ा सामने आने के बाद ही पिक्चर क्लियर हो पाएगी कि यह फिल्म आने वाले वक्त में कैसा प्रदर्शन करने वाली है।