विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पहुंचे रायगढ़ किला, दिया खास संदेश
Vicky Kaushal Visits Raigad Fort: विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में उन्होंने मराठा शूरवीर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती पर विक्की कौशल रायगढ़ किला पहुंचे। खुद इस बात की जानकारी विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ साझा की है। इतना ही नहीं वह शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भी नजर आए हैं।
छावा फिल्म को लेकर यह कहा जा रहा है कि विक्की कौशल ने अकेले के दम पर इस फिल्म को हिट बनाया है, उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। वहीं दूसरी तरफ रायगढ़ किला पहुंचने के बाद विक्की कौशल ने शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है और साथ ही लिखा है कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मुझे रायगढ़ किले पर जाकर उनका सम्मान करने का सौभाग्य मिला। यहां मुझे पहली बार आने का मौका मिला। महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए इससे बेहतर समय और नहीं हो सकता था।
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल ही नहीं विनीत सिंह ने भी छावा के किरदार के लिए की कड़ी मेहनत, ये रहा सबूत
उन्होंने आगे लिखा कि आप सभी छत्रपति शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, जय जिजाऊ, जय शिवराय, जय शंभू, इस दौरान विक्की कौशल ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे थे उन्होंने पगड़ी भी पहन रखी थी। फिल्म निर्माता दिनेश विजान और फिल्म निर्देशक लक्ष्मण उतेकर भी उनके साथ रायगढ़ किला पहुंचे हुए हैं। महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति तटकरे ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ सुनील तटकरे और अनिल तटकरे भी थे। विक्की कौशल की फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं। जबकि रानी येसूबाई का किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है।