मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) इस समय उनकी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में है वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन ने क्रिसमस थीम का ही सहारा लिया है वह क्रिसमस से पहले बच्चों के बीच Santa Claus बनकर पहुंच गए हैं। अपने बीच सांता क्लॉज को देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस मौके पर बच्चे वरुण धवन के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आए हैं।
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन एटली की 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। ‘थेरी’ को 2016 में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस अफसर की है जो अपनी बेटी के लिए नौकरी छोड़कर उसकी सुरक्षा में लगा रहता है। जिस स्कूल में वरुण धवन बच्चों के साथ क्रिसमस मनाते हुए नजर आ रहे हैं, यह संभवतः वही स्कूल है जहां फिल्म की शूटिंग हुई होगी। क्योंकि फिल्म में स्कूल का दृश्य फिल्माया गया है।
ये भी पढ़ें- बाहुबली और देवसेना की टक्कर के बीच गदर मचाएगी सनी देओल की जाट!
वरुण धवन इस समय फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। कुछ दिनों पहले वो राजस्थान में फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आए थे और कुछ समय पहले उन्होंने पंजाबी सिंगर करण आहूजा के स्टेज पर परफॉर्म भी किया था और अब वह स्कूल के बच्चों के बीच फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आए हैं। वरुण धवन ने इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया है।
फिल्म के ट्रेलर में एक्शन देखकर दर्शकों ने इसे पैसा वसूल फ़िल्म बताया था। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होने वाला है, जिसे लेकर दर्शक बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामीका गब्बी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।