उर्मिला मातोंडकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 90 के दशक की बॉलीवुड क्वीन उर्मिला मातोंडकर को आज हर कोई जानता है और अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। लेकिन वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहने के बावजूद उर्मिला की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है।
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ नई तस्वीरें साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उर्मिला बेहद स्लिम और यंग दिख रही हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज
51 वर्षीय उर्मिला को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स विश्वास नहीं कर पा रहे कि ये वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘जुदाई’ और ‘भूत’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया था। तस्वीरों में उनका लुक इतना बदला हुआ है कि कई यूजर्स ने उन्हें पहचानने तक से इंकार कर दिया।
उर्मिला के नए लुक को देखकर नेटिज़न्स के बीच कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है। किसी ने इसे AI का कमाल बताया तो किसी ने वजन घटाने के लिए मशहूर दवा ओजेम्पिक का असर। कुछ ने यह भी अंदाजा लगाया कि शायद उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है।
ये भी पढ़ें- कला का राजनीतिकरण मत करो, पाकिस्तानी एक्टर्स बैन पर लक्ष्मी मांचू ने किया रिएक्ट
फोटो पर यूजर्स ने किया कमेंट
एक यूजर ने लिखा, “या तो ये उनके चेहरे पर किया गया 10 जीबी AI का कमाल है या फिर 10 किलो ओज़ेम्पिक का असर।” वहीं दूसरे ने कहा, “उन्होंने अपने चेहरे के साथ क्या किया है? अब वो अपनी जैसी नहीं लगतीं।” एक और फॉलोअर ने कमेंट किया, “आपने अपनी नेचुरल ब्यूटी खो दी है। हम आपको पुराने उर्मिला वाले अंदाज में पसंद करते थे।”
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म EMI में आखिरी बार मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह 2018 में फिल्म ब्लैकमेल के एक गाने में नजर आईं थीं। साल 2022 में वह डांस रियलिटी शो DID सुपर मॉम्स में बतौर जज नजर आई थीं। हालांकि, इस पूरे मामले पर उर्मिला ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।