कपकपी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्म का चलन काफी बढ़ गया है। वहीं भूल भुलैया और स्त्री जैसी सफल फिल्मों के बाद बॉलीवुड की पसंदीदा कॉमिक जोड़ी श्रेयस तलपदे और तुषार कपूर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ के लिए बार फिर साथ आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ‘कंपकंपी’ की अनाउंसमेंट के साथ-साथ इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट और स्टार कास्ट के राज से भी पर्दा उठा दिया गया है। तो आइए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी।
दरअसल, सोमवार फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से सोशल मीडिया पर ‘कंपकंपी’ फिल्म को लेकर ताजा जानकारी दी गई है। उन्होंने कपकपी का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें फिल्म का नाम और पहली झलक दिखाई दे रही है। इसके साथ ही इस हॉरर कॉमेडी की रिलीज डेट और स्टार कास्ट के बारे में अहम जानकारी दी गई है। जिसके आधार पर ये फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आप देखेंगे कि कपकपी की स्टार कास्ट के बारे में तो उसमें गोलमाल फ्रेंचाइजी के जरिए कॉमेडी का तड़का लगाने वाले अभिनेता श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस एलान के बाद कपकपी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और हर कोई कपकपी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
आपको बता दें कि ‘कंपकंपी’ का निर्देशन दिवंगत निर्देशक संगीत सिवान ने किया था, जो बीते साल 8 मई को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी आखिरी मूवी के तौर पर कपकपी सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ सकती है। संगीत सिवान ने फिल्ममेकर के तौर पर क्या कूल हैं कम और यमला पगला दीवाना जैसी कई शानदार कॉमेडी फिल्मों को बनाया था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे बॉलीवुड वो कलाकार हैं, जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। कपकपी से पहले तुषार और श्रेयस निर्देशक रोहित शेट्टी की हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन में एक साथ नजर आए थे और इन्होंने पर्दे पर अपनी कॉमेडी से फैंस को खूब हंसाया। ऐसे में ‘कंपकंपी’ के जरिए ये दोनों दोबारा से अपना जलवा बिखेर सकते हैं।