तुलसी फिर लौटेंगी टीवी पर
Smriti Irani New Show: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में कुछ ही शोज ऐसे हैं जिन्होंने समाज में गहरी छाप छोड़ी और टीवी की परिभाषा बदल दी। एक ऐसा ही शो था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, जो साल 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ और हर घर में अपनी जगह बना गया। अब एक बार फिर यह शो नए रूप में 29 जुलाई से वापसी कर रहा है, और इसके साथ ही स्मृति ईरानी भी एक बार फिर तुलसी के किरदार में नजर आएंगी।
हाल ही में एक मीडिया बातचीत में स्मृति ईरानी ने इस शो की अहमियत पर बात करते हुए बताया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ उस समय एक क्रांतिकारी कदम था, जब टीवी पर महिलाओं को लीड रोल में दिखाना दुर्लभ था। उन्होंने कहा कि उस वक्त रात 10:30 बजे कोई टीवी नहीं देखता था। एक महिला-प्रधान शो बनाना और उसे इतने बड़े स्तर पर सफल बनाना एक साहसी कदम था। तुलसी सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वह हर घर की आवाज़ बन गई थी।
स्मृति ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह शो केवल एक पारिवारिक ड्रामा नहीं था, बल्कि इसने महिलाओं की भावनाओं, संघर्षों और नेतृत्व को सम्मान और स्पेस दिया। शो ने उस समय एक नई शुरुआत की, जहां महिलाओं को केवल सास-बहू के झगड़ों तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि उन्हें समाज और परिवार में निर्णायक भूमिका में दिखाया गया।
जैसे-जैसे शो का नया सीजन पास आ रहा है, यह सिर्फ़ पुरानी यादें ही नहीं, बल्कि एक नया मकसद भी लेकर आ रहा है। दर्शक दोबारा अपने पसंदीदा किरदारों से जुड़ने के लिए बेताब हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी अब नए अंदाज में लौट रही है, 29 जुलाई से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर। इस बार की कहानी नई है, लेकिन एहसास वही पुराने हैं। टीवी के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ने वाला है, जिसे आप नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर ने सौतेले बेटे सिकंदर संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोले- असल जिंदगी…
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक इमोशन बन चुका है। साल 2000 में जब ये शो शुरू हुआ था, तो इसकी कहानियों, किरदारों और इमोशनल गहराई ने हर घर में जगह बना ली थी। अब जब ये वापसी कर रहा है, तो लोग न सिर्फ इसकी कहानी जानने को बेताब हैं, बल्कि अपनी प्यारी तुलसी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए भी दिल से जुड़ चुके हैं।