ट्रैविस स्कॉट भारत में पहली बार करेंगे परफॉर्म, ट्रैविस स्कॉट इंडिया टूर की बुकिंग शुरू
Travis Scott India Tour: ट्रैविस स्कॉट इंडिया कॉन्सर्ट के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 5 अप्रैल से ट्रैविस स्कॉट इंडिया टूर 2025 की टिकट की ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है। यह शो भारत में 18 और 19 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में ट्रैविस स्कॉट परफॉर्म करने वाले हैं। टिकट बुकिंग की शुरुआत 5 अप्रैल से हो चुकी है और बुकमायशो नाम के ऐप पर आप टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
क्रिस मार्टिन और एड शीरन जैसे अंतरराष्ट्रीय संगीत सितारों के भारतीय संगीत कार्यक्रम ने भारत में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। अहमदाबाद में कोल्डप्ले के संगीत कार्यक्रम ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारत में इंटरनेशनल कलाकारों के लिए एक अच्छा मंच तैयार हो रहा है। अब इसी कड़ी में ट्रैविस स्कॉट भी भारत में पहली बार प्रदर्शन करने को पूरी तरह से तैयार हैं। ह्यूस्टन में जन्मे कलाकार ट्रैविस दिल्ली में परफॉर्म करने वाले हैं। अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत सहित पांच देशों में ट्रैविस स्कॉट टूर का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- औरंगजेब ने चमका दी किस्मत, अक्षय खन्ना की ‘महाकाली’ में एंट्री
ट्रैविस स्कॉट टूर के शो के लिए भारत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 18 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में ट्रैविस स्कॉट परफॉर्म करने वाले हैं। पहले एक ही शो निर्धारित किया गया था। लेकिन टिकट बिक्री में पहले शो के हाउसफुल बुकिंग के बाद दर्शकों की डिमांड को लेकर बुकमायशो को दूसरी तारीख का भी ऐलान करना पड़ा। और 19 अक्टूबर को दूसरी तारीख भी निर्धारित की गई और उसके लिए भी टिकट मिल रहे हैं। भारत में हिप हॉप का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया भर के रैपर भारत में परफॉर्म करके लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं और भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यही कारण है कि दुनिया भर के कलाकार भारत जैसे मंच पर भी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।