
Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें एक्टर अनिल कपूर धांसू किरदार में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज से दोनों स्टार्स डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है।
ट्रेलर में अनिल कपूर एक आर्म्स डीलर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं सीरीज में आदित्य रॉय कपूर अनिल कपूर के बेटे की जान बचाकर उनका विश्वास जीत लेते हैं। जिसके बाद अनिल कपूर आदित्य रॉय कपूर को अपने फैमिली का हिस्सा बना लेते हैं। अनिल कपूर ने सीरीज के ट्रेलर को शेयर कर लिखा, “एक खूंखार हथियारों का सौदागर, एक रात का प्रबंधक और प्यार और विश्वासघात का खतरनाक खेल – यह शोटाइम है! ‘द नाइट मैनेजर’ की स्ट्रीमिंग 17 फरवरी से सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।”
बता दें कि संदीप मोदी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अलावा शोभिता धुलिपाला, अरिस्ता सिंह मेहता, तिलोत्तमा शोम, रवि बहल और शाश्वत चटर्जी, भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज 17 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। अनिल कपूर इस सीरीज के अलावा सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। अनिल कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगे।






