अभिनेता धर्मेंद्र (सौ. सोशल मीडिया )
Best Of Dharmendra Songs: बॉलीवुड इंडस्ट्री के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने आज आखिरी सांस ली। न्यूज एजेंसी IANS ने धर्मेंद्र की मौत की खबर की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से सांस लेने में परेशानी जैसी दिक्कत से जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि 10 नवंबर को भी धर्मेंद्र की मौत की खबर सामने आयी थी। अभिनेता धर्मेंद्र ने 65 सालों तक फिल्मी दुनिया पर राज किया है।
अभिनेता धर्मेंद्र के फिल्मी करियर में ऐसे कई गाने फिल्माए गए थे, जो आज भी युवाओं की जुबान पर बसे हुए हैं। धर्मेंद्र ने 65 सालों के फिल्मी करियर में अनगिनत हिट गानों पर एक्टिंग की थी। लेकिन आज भी उनके ऐसे कुछ गाने है, जिसे सुनकर हम आज भी मंत्रमुग्ध हो जाते है।
1. पल पल दिल के पास
सन 1973 में ब्लैकमेल फिल्म का ये गाना किशोर कुमार द्वारा गाया था।
2. आज मौसम बड़ा बेइमान है
साल 1973 में आयी फिल्म लोफर का ये गाना आज भी युवाओं के दिल में राज करता है। इस गाने को मोहम्मद रफी की मधुर आवाज में गाया गया है।
3. राफ्ता राफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है
फिल्म ‘कहानी किस्मत की’ के इस गाने को किशोर कुमार ने आवाज दी थी। ये फिल्म साल 1973 में बड़े पर्दे पर आयी थी।
4. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
आज भी जब दोस्ती की बात होती है, तो शोले फिल्म का ये गाना सबसे ऊपर आता है। सन 1975 में आयी शोले फिल्म का ये गाना अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेता अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था, जिसे किशोर कुमार और मन्ना डे ने गाया था।
5. ड्रीम गर्ल
अभिनेत्री और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी पर फिल्माए गए इस गाने ने उन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल का टाइटल दे दिया था। इस गाने किशोर कुमार द्वारा गाया गया है।
6. मैं जट यमला पगला दीवाना
धर्मेंद्र देओल के इस गाने में उनकी हुक स्टेप आज भी लोगों को आकर्षित करती है। प्रतिज्ञा फिल्म के इस गाने को मोहम्मद रफी द्वारा गाया है।
7. झिलमिल सितारों का आंगन होगा
राखी और धर्मेंद्र पर फिल्माया ये गाना आज भी सदाबहार गानों की लिस्ट में शामिल हैं। ये गाना जीवन मृत्यु फिल्म का है, जिसे लता मंगेशकर और मुकेश द्वारा गाया है।
8. ये दिल तुम बिन लगता नहीं
फिल्म इज्जत का ये गाना अभिनेता धर्मेंद्र के रोमांटिक हिट में टॉप पर है। इस दिल छू जाने वाले गाने को मोहम्मद रफी के द्वारा गाया गया है।
9. ओ मेरी महबूबा
अभिनेता धर्मेंद्र की 1977 में आयी धर्म वीर फिल्म का ये गाना आज भी सदाबहार है। इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी है।
10. हम बेवफा हरगिज ना थे
सन 1973 में बड़े पर्दे पर आयी मल्टी स्टारर फिल्म यादों की बारात के बेहतरीन गानों में से ये एक है। जिसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है।