मुंबई: सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) आज (03 नवंबर) को अपना जन्मदिन मना रही है। सिंगर आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 1985 को बंगाली परिवार में हुआ था। मोनाली ने बॉलीवुड को सवार लूं’, ‘मोह मोह के धागे’ और ‘बद्री की दुल्हनिया’ जैसे सुपरहिट गाने दिए है। मोनाली के पिता का नाम शक्ति ठाकुर हैं, जोकि एक बंगाली गायक हैं। मोनाली की बहन मेहुली भी एक पार्श्व गायिका हैं। मोनाली ने भारतीय संगीत की शिक्षा पंडित जगदीश प्रसाद और अजय चक्रवर्ती से गृहण की है।
मोनाली ने स्कूल-कॉलेज के सिंगिंग कॉम्पिटीशन में भाग लेने से लेकर ‘इंडियन आइडल 2’ तक का सफर तय किया। स्कूल-कॉलेज के सिंगिंग कॉम्पिटीशन में भाग ले-लेकर मोनाली ने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में जगह बनाई। इसके बाद भी उनको मुंबई में काफी संघर्ष करना पड़ा। मोनाली के शो से एलिमिनेट होने के बाद जज अनु कपूर ने उन्हें फिल्म जाने-ए-मन में गाने का मौका दिया। इस के बाद मोनाली ने संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती के निर्देशन में फिल्म रेस के दो गाने गाये। ख्वाब देखे और जरा-जरा टच में। दोनों ही गाने सुपरहिट सांग साबित हुए थे।
इसके लिए उनका नॉमिनेशन आईआईएफए अवॉर्ड फोर बेस्ट फीमेल और अप्सरा अवॉर्ड फोर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए किया गया था। मोनाली ने ख्वाब देखें झूठे मूठे, जरा-जरा टच मी,रघुपति राघव,हिप-हॉप पम्मी,जिंगल-जिंगल, अंजाना-अंजानी की कहानी,मोह मोह के धागे, ढोल बाजे, लव में थोड़ा जैसे गानें गाये हैं।