दीप्ती साधवानी ने मिलान फैशन वीक में लूटी महफिल
Deepti Sadhwani Ramp Walk In Milan Fashion Week: दीप्ति साधवानी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मिलन फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए नजर आई। इस दौरान दीप्ति साधवानी ने पूरी महफिल लूट ली। वह चनो बकाओको के शो में शो स्टॉपर बनी थी। यह पल उनके लिए भी खास था। ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद रैंप वॉक का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा उनके लिए यह अनुभव बेहद खास रहा।
वीडियो में आप देख सकते हैं वह रैंप पर रेड कॉस्ट्यूम में नजर आ रही है। वीडियो देखकर उनके चाहने वाले उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं कि फैंस उनके खूबसूरती और बोल्डनेस के कायल हो गए हैं। प्रशंसक दीप्ति साधवानी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि दीप्ति साधवानी मिलन फैशन वीक में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर चनो बकाओको के शो स्टॉपर के रूप में नजर आई और उन्होंने इस पल को बेहद खास बताया। अलग-अलग तस्वीरों में साफ़ झलक रहा है कि फैशन वीक में मौजूद लोगों ने भी दीप्ती की जमकर तारीफ़ की है।
ये भी पढ़ें- Manisha Rani: आपकी इंदू को उसका प्यार मिलेगा? मनीषा रानी के प्रश्न पर यूजर्स ने भी किया सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब दीप्ति साधवानी वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है, इससे पहले भी वह कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी रेड कार्पेट पर नजर आई थी। उस वक्त भी दीप्ती की खूबसूरती की काफी तारीफ़ हुई थी। दीप्ति साधवानी के बारे में यह कहा जाता है कि उन्होंने वैश्विक मंच पर अपनी खूबसूरती की अमिट छाप छोड़ी है और यही कारण है कि बड़े इंटरनेशनल कार्यक्रमों में वह नजर भी आती हैं। सोशल मीडिया पर दीप्ति साधवानी के फॉलोअर्स की संख्या करीब 50 लाख के आसपास है। फैंस दीप्ति साधवानी से फैशन टिप्स भी लेते रहते हैं।