अक्षय खन्ना ने ठुकरा दी थी 'द फैमिली मैन', तब मनोज बाजपेयी को मिला मौका
The Family Man: मनोज बाजपेयी इस समय ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जल्द ही यह वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनोज बाजपेयी से पहले श्रीकांत तिवारी का किरदार अक्षय खन्ना को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने कम बजट के चलते इस ऑफर को ठुकरा दिया। मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का किरदार ऐसे निभाया है कि फैमिली मैन की कल्पना उनके बिना करना मुश्किल हो जाता है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फैमिली मैन के मेकर्स ने मनोज बाजपेयी के पहले अक्षय खन्ना को ये रोल ऑफर किया था लेकिन बजट इश्यू के कारण बात फाइनल नहीं हो पाई। बताया गया कि अक्षय खन्ना ने मेकर्स से ज्यादा फीस की डिमांड की थी, उसके बाद मेकर्स इस रोल का ऑफर लेकर मनोज बाजपेयी के पास पहुंचे और मनोज ने इस ऑफर को तुरंत स्वीकार कर लिया था।
ये भी पढ़ें- एड शीरन को इंडियन जर्सी में देख झूमे फैंस, सिंगर ने भारत को बताया खूबसूरत देश
द फैमिली मैन सीरीज की अगर बात करें तो इसमें मनोज बाजपेयी ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया है, उनके किरदार का नाम श्रीकांत तिवारी है और वह उस किरदार में पूरी तरह से रच बस गए हैं, यही कारण है कि फैमिली मैन की अब तक जारी हुए दोनों सीजन में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फैमिली मैन 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खुद मनोज बाजपेयी ने बताया कि इस दिवाली तक फैमिली मैन 3 प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो सकती है। फैमिली मैन 3 को लेकर लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई है क्योंकि इस बार उसमें जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।