मुंबई: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए जल्द ही मां बनने की मीठी खबर शेयर कर सभी को खुश कर दिया था। इसी बीच एक्ट्रेस की जल्द ही बेबी शावर पार्टी होने वाली है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है। टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिपाशा और करण ने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेबी शावर पार्टी का इनविटेशन कार्ड भेजना शुरू कर दिया है। साथ ही हर आने-जाने वाले को कोरोना जैसी बीमारी को ध्यान में रखते हुए उचित सावधानी बरतने को कहा है। जिससे आने वाले बच्चे और माता के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव न पड़े।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बिपाशा बसु के बेबी शावर पार्टी में भी ड्रेस कोड तय किया गया है। इस पार्टी के लिए फीमेल सेलेब्रिटीज को पिंक या पीच कलर की ड्रेस पहननी है। जबकि मेल गेस्ट को ब्लू या लेवेंडर कलर का आउटफिट पहनना है। इस पार्टी के लिए सिर्फ 20 से 25 करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया है। सोशल मीडिया पर जब से बिपाशा के बेबी शावर पार्टी की खबर सामने आई है तब से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें, बिपाशा बसु पहली बार मां बनने जा रही हैं। बिपाशा और पति-अभिनेता करण सिंह ग्रोवर अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और उत्साह का इजहार कर रहे हैं।