करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का ‘द ट्रेटर्स’ में कमबैक टला
मुंबई: करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट, टीवी इंडस्ट्री की एक समय की सबसे लोकप्रिय जोड़ी, एक बार फिर साथ नजर आने वाले थे। खबर थी कि दोनों, करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में दिखाई देंगे। ये खबर सुनकर फैंस बेहद उत्साहित थे क्योंकि तलाक के 11 साल बाद दोनों का एक साथ स्क्रीन पर आना एक बड़ा मोमेंट होता। लेकिन अब खबर आ रही है कि यह कमबैक फिलहाल टल गया है।
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि मेकर्स ने करण और जेनिफर दोनों से संपर्क किया था। करण सिंह ग्रोवर ने शो के लिए हामी भर दी थी और जेनिफर विंगेट ने भी शुरुआती सहमति जताई थी। लेकिन जब फीस की बात आई, तो जेनिफर ने बहुत ऊंची रकम मांगी, जो मेकर्स के बजट से बाहर थी। सूत्र के मुताबिक ऐसा लगता है कि उन्होंने जानबूझकर इतनी फीस मांगी ताकि डील फाइनल न हो सके।
दरअसल, शो के कई हिस्सों की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी। ऐसे में करण और जेनिफर को बाद में जोड़ने की योजना बनाई गई थी। लेकिन जेनिफर की मांगें पूरी न होने के कारण दोनों की एंट्री रद्द करनी पड़ी। इससे अब उनके फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा है। द ट्रेटर्स एक इंटरनेशनल रियलिटी शो का भारतीय वर्जन है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।
द ट्रेटर्स में 20 पॉपुलर चेहरे शामिल हैं, जिनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा, जैस्मिन भसीन, रफ्तार, उर्फी जावेद, करण कुंद्रा, मुकेश छाबड़ा और अन्य शामिल हैं। इस शो में धोखे, चालबाजियों और दिमागी खेलों का तड़का देखने को मिलेगा। ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों की प्रतिक्रिया भी उत्साहजनक रही है। करण और जेनिफर की बात करें तो, दोनों की मुलाकात 2009 में टीवी शो ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुई थी।
ये भी पढ़ें- महेश बाबू की फिल्म खलेजा की री-रिलीज पर मचा बवाल
करण और जेनिफर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि 2012 में उन्होंने शादी कर ली, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2014 में तलाक हो गया। अब दोनों अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ चुके हैं। करण जहां बिपाशा बसु के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं, वहीं जेनिफर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।