बागी 4 के आगे फीकी पड़ी द बंगाल फाइल्स
The Bengal Files Box Office Day 1: विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आखिरकार 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हो गई। लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर आगाज़ उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। रिलीज़ से पहले जहां फिल्म को लेकर विवाद और चर्चाएं थीं, वहीं रिलीज़ के दिन इसे कड़ी टक्कर मिली टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ से, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह दबदबा बना लिया।
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हिंदी ऑक्यूपेंसी की बात करें तो शुक्रवार को औसतन 21.24 फीसदी रही। सुबह के शो में 15.08 फीसदी, दोपहर में 18.58 फीसदी, शाम को 22.08 फीसदी और रात में सबसे ज्यादा 29.20 फीसदी दर्शक थिएटर्स तक पहुंचे। हालांकि यह आंकड़ा बड़ी रिलीज के लिए बेहद ठंडा माना जा रहा है।
फिल्म की रिलीज़ विवादों से अछूती नहीं रही। खासकर पश्चिम बंगाल में इसे लेकर काफी बवाल हुआ। कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म का प्रोमो तक नहीं दिखाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में किसी भी थिएटर ने फिल्म रिलीज़ नहीं की। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि थिएटर मालिकों पर दबाव बनाया गया। अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई और राष्ट्रपति को ओपन लेटर लिखकर इसे अनौपचारिक प्रतिबंध करार दिया।
‘द बंगाल फाइल्स’ का सबसे बड़ा झटका इसे ‘बागी 4’ से मिला। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले ही दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और टॉप ओपनर साबित हुई। इसके मुकाबले ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई बेहद कम रही। अब देखना होगा कि वीकेंड पर यह फिल्म किस हद तक उभर पाती है और क्या धीरे-धीरे अपने लिए जगह बना पाती है।
ये भी पढ़ें- बागी 4 की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान
‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय राजनीति और इतिहास की घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म 1940 के दशक में बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगों का दर्द और तबाही दिखाई गई है। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं दर्शन कुमार और सिमरत कौर लीड रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, दिव्येंदु भट्टाचार्य और मोहन कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।