बैटमैन पार्ट 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बैटमैन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार द बैटमैन पार्ट 2 की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। साल 2022 में रिलीज हुए पहले पार्ट के बाद से ही इसके सीक्वल की चर्चाएं तेज थीं। अब डायरेक्टर मैट रीव्स ने खुद इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज की तारीख को कन्फर्म कर दिया है।
दरअसल, पहले पार्ट में रॉबर्ट पैटिनसन को डार्क नाइट के किरदार में दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म की सफलता के बाद से ही फैंस को इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार था। अब ये तय हो गया है कि द बैटमैन पार्ट 2 1 अक्टूबर 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी फैंस को अभी दो साल और इंतजार करना होगा, लेकिन यह इंतजार निश्चित रूप से काफी धमाकेदार होने वाला है।
बैटमैन पार्ट 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
डायरेक्टर मैट रीव्स और को-राइटर मैटसन टॉमलिन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से यह खुशखबरी साझा की। दोनों की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सामने आई है, जिसमें वो स्क्रिप्ट के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि फोटो में चेहरा ब्लर है, लेकिन टेबल पर रखी स्क्रिप्ट पर ‘बैटमैन’ का लोगो साफ नजर आता है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया,”पार्टनर्स इन क्राइम (फाइटर्स)।”
इससे साफ हो गया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है। अब बारी है शूटिंग और बाकी प्रोडक्शन की। मैट रीव्स पिछली बार की तरह इस बार भी सीक्रेट तरीके से फिल्म पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोए पराग त्यागी, VIDEO आया सामने
साल 2022 में आई थी पहली फिल्म
आपको बता दें, साल 2022 में आई द बैटमैन एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 772 मिलियन डॉलर की कमाई की थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी। इसकी स्टोरीटेलिंग, सिनेमैटोग्राफी और रॉबर्ट पैटिनसन की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे एक नया आयाम दिया।
अब जब पार्ट 2 की पुष्टि हो चुकी है, तो दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बैटमैन किस नए दुश्मन से भिड़ेगा और क्या ट्विस्ट लेकर आएगा। डार्क नाइट की वापसी की तैयारी शुरू हो चुकी है और 2027 में एक बार फिर सिनेमाघरों में सुपरहीरो का जलवा देखने को मिलेगा।