Photo- Twitter
मुंबई : 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के हुए नरसंहार (Carnage) कि सच्ची घटना (True Incident) पर आधारित (Based) फिल्म (Film) ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को देखने से कोई चुकना नहीं चाहता है। लोग इस फिल्म को देखने के लिए अपने व्यस्त टाइम टेबल से समय निकालकर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे है। यहां तक कि लोग इस फिल्म को अपने फैमिली के साथ भी देखना पसंद कर रहे है। इस फिल्म को जो प्यार और सम्मान मिल रहा है।
Koo Appजब airport पर आपको 12-15 लोग बोलें,”आपकी #TheKashmirFiles देखी! Sorry! हमें पता ही नहीं था कि #KashmiriPandits के साथ ये सब हुआ था।” और फिर security officer कहे,” खेर साहब! आपकी फ़िल्म ने दहला दिया!” तो इसका मतलब है हमारी फ़िल्म लोगों के दिलों तक जा रही है।झकझोर रही है! जय हो!?– Anupam Kher (@anupampkher) 14 Mar 2022
शायद ही किसी ने इसकी कल्पना कि होगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जिस तेजी से कलेक्शन कर रही है। उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। वहीं हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर अपने अभिनीत फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। पोस्ट तस्वीरों में अभिनेता हाथ में एक पोस्टर लिए खड़े नजर आ रहे है। जिसमें धारा 370 को हटाने कि बात लिखी है। वो अपने गले में कुछ तस्वीरों कि माला भी पहने दिखाई दे रहे है।
जब airport पर आपको 12-15 लोग बोलें,”आपकी #TheKashmirFiles देखी! Sorry! हमें पता ही नहीं था कि #KashmiriPandits के साथ ये सब हुआ था।” और फिर security officer कहे,” खेर साहब! आपकी फ़िल्म ने दहला दिया!” तो इसका मतलब है हमारी फ़िल्म लोगों के दिलों तक जा रही है।झकझोर रही है! जय हो!? pic.twitter.com/R4WOkOM1KO — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 14, 2022
उन्होंने बातचीत अंदाज में एक नोट भी लिखा है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, ‘जब आप एअरपोर्ट पर हो और 12 से 15 लोग आपसे कहे कि आपकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखा मैंने, वास्तव में मुझे इस बात का पता नहीं था कि कश्मीरी पंडितों के साथ इतना बुरा हुआ था, और वहीं अगर आपसे सिक्यूरिटी ऑफिसर बोले, अनुपम सर! आपकी फिल्म दिल दहला देने वाली है’ तो इसका मतलब है हमारी फिल्म लोगों के दिलों तक जा रही है’ उन्होंने हाथ जोड़कर जय हो भी कहा। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म का चौथा दिन है और ये फिल्म दमदार कमाई कर रही है।