कृति सेनन (Image- Social Media)
Kriti Sanon Performance: कृति सेनन और धनुष स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ थिएटर में शानदार प्रदर्शन के बाद अब OTT पर भी दर्शकों का दिल जीत रही है। रिलीज के साथ ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म की भावनात्मक कहानी, सशक्त निर्देशन और कलाकारों की गहरी अदाकारी ने इसे सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक यादगार सिनेमैटिक अनुभव बना दिया है। खासतौर पर कृति सेनन की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म में कृति सेनन ने मुक्ति नाम के किरदार को निभाया है, जो भावनात्मक रूप से काफी जटिल और परतदार है। कृति ने इस रोल में न सिर्फ अपने अभिनय का नया पहलू दिखाया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि वह लगातार खुद को एक अभिनेत्री के तौर पर निखार रही हैं। OTT पर रिलीज के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूजर्स ने लिखा कि फिल्म देखने के बाद वह कुछ देर तक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाए, क्योंकि कृति की एक्टिंग ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया।
एक फैन ने लिखा कि देखकर बस एक मिनट तक स्क्रीन को घूरता रह गया, तभी समझ आया कि परफॉर्मेंस कितनी असरदार थी। वहीं एक अन्य यूजर ने सफर के दौरान मोबाइल पर फिल्म देखने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि छोटे स्क्रीन पर भी कृति की अदाकारी ने रोंगटे खड़े कर दिए। इससे साफ है कि उनकी परफॉर्मेंस स्क्रीन के साइज की मोहताज नहीं है।
Finished watching and just sat there staring at the screen for a minute 🥲💫 That’s when you know it worked. #KritiSanon #TereIshkMein — Maaya (@MaayaJaaal) January 23, 2026
दर्शकों ने इस बात की भी जमकर तारीफ की कि मुक्ति का किरदार कृति के पहले के रोल्स से बिल्कुल अलग है। फैंस का मानना है कि यही बदलाव उन्हें खास बनाता है। कई लोगों ने यह भी कहा कि फिल्म खत्म होने के बाद उन्हें सबसे पहला ख्याल यही आया कि कृति सेनन ने एक एक्टर के तौर पर कितनी जबरदस्त ग्रोथ की है। कुछ दर्शकों ने मुक्ति के दो अलग-अलग भावनात्मक पहलुओं को निभाने के उनके अंदाज को असली एक्टिंग स्किल बताया।
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: अरमान-वाणी की जोड़ी देख भड़केगी मायरा, अभिरा पर आएगा मुसीबतों का पहाड़
कृति सेनन की मेहनत और किरदार के प्रति उनकी ईमानदारी भी फैंस को साफ नजर आई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि इस रोल में उन्होंने दिल और जान लगा दी है। यहां तक कि कुछ फैंस ने तो उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड के काबिल तक बता दिया। कुल मिलाकर, ‘तेरे इश्क में’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल सफर बन चुकी है।