स्त्री 2 के बाद रेड 2 में दिखेगा तमन्ना भाटिया का कातिलाना अंदाज
Tamannaah Bhatia Item Dance in Raid 2: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 2 चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के कलाकारों की झलक साझा की है, जिसके बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है खबर के मुताबिक तमन्ना भाटिया इस फिल्म में आइटम डांस करने वाली है। तमन्ना भाटिया मशहूर रैपर हनी सिंह के गीत पर डांस करते हुए नजर आएंगी।
तमन्ना भाटिया कुछ समय पहले विजय वर्मा के साथ हुए अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ है या नहीं इसके बारे में औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। लेकिन दोनों की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर लगता है कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है। तमन्ना भाटिया इससे पहले स्त्री 2 नाम की फिल्म में आइटम डांस करते हुए नजर आई थी, उनके गीत आज की रात को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि तमन्ना भाटिया को रेड 2 के आइटम सॉन्ग में भी दर्शकों का प्यार मिलेगा।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की फ्लॉप सिकंदर फिल्म को भी ईद पर फैंस ने बना दिया हिट, जानें कितनी हुई कमाई
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 में इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में वो अपनी टीम के साथ बाहुबली नेता के घर रेड डालने की तैयारी में जुटे हुए हैं। अमय पटनायक की भूमिका में अजय देवगन के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग हनी सिंह तैयार कर रहे हैं और खबर के मुताबिक यह एक हाई एनर्जी डांस ट्रैक होने वाला है। इस गाने की कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी विजय गांगुली को दी गई है और जल्द ही यह आइटम सॉन्ग मुंबई के एक स्टूडियो में शूट किया जाएगा। दर्शकों को उम्मीद है कि जल्दी निर्माता तमन्ना के आइटम सॉन्ग को रिलीज करेंगे।