तमन्ना भाटिया आज की रात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tamannaah Bhatia Item Song Youtube Views: जब भी हालिया सुपरहिट बॉलीवुड गानों की बात होती है, तो ‘स्त्री 2’ का आइटम नंबर ‘आज की रात’ जरूर याद किया जाता है। फिल्म की रिलीज के साथ ही यह गाना चर्चा का सबसे बड़ा कारण बन गया था। तमन्ना भाटिया की दिलकश अदाएं, दमदार डांस मूव्स और गाने की एनर्जी ने दर्शकों को इस कदर दीवाना बना दिया कि थिएटर से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इसका ही शोर सुनाई दिया।
अब यह गाना एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुका है। ‘आज की रात’ ने यूट्यूब पर 1 बिलियन यानी 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। यह खुशी तमन्ना भाटिया ने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें शूटिंग के बिहाइंड द सीन मोमेंट्स, गाने के कुछ आइकॉनिक शॉट्स और प्रोडक्शन से जुड़े वीडियो शामिल थे।
पोस्ट के साथ तमन्ना भाटिया ने कैप्शन में लिखा,“पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक…आप सभी के प्यार के लिए दिल से शुक्रिया।” इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी जोड़ा, जो उनके फैंस के साथ उनके खास रिश्ते को दर्शाता है। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर इस ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
‘आज की रात’ को फिल्म की रिलीज के दौरान सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। सीटियों और तालियों की गूंज ने साफ कर दिया था कि यह गाना लंबे समय तक लोगों की प्लेलिस्ट में रहने वाला है। आज भी यह गाना पार्टियों, रील्स और डांस वीडियोज का फेवरेट बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- इतना पक्षपाती इंसान नहीं देखा…Kangana Ranaut ने एआर रहमान पर साधा निशाना, उठाया पुराना मुद्दा
यह आइटम सॉन्ग फिल्म ‘स्त्री 2’ का हिस्सा है, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार नजर आए थे। गाने को अपनी आवाज दी है मधुबंती बागची, दिव्य कुमार और सचिन-जिगर ने। इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया इससे पहले भी कई आइटम नंबर्स से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। उनकी खूबसूरती, एक्सप्रेशंस और डांस स्किल्स उन्हें इस जॉनर की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में शामिल करते हैं। ‘आज की रात’ की यह ऐतिहासिक सफलता एक बार फिर साबित करती है कि तमन्ना का स्टारडम और फैन फॉलोइंग कितनी मजबूत है।